• img-fluid

    सुलतानपुर डकैती मामले में ‘जात’ देखकर किया एनकाउंटर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

  • September 05, 2024


    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि सुलतानपुर डकैती मामले में (In Sultanpur Robbery case) ‘जात’ देखकर एनकाउंटर किया (Encounter done after seeing ‘Caste’) । अखिलेश यादव ने घटना को लेकर यूपी पुलिस और सरकार पर सवाल उठाए । अखिलेश यादव ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई।”


    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई।”

    उन्होंने आगे कहा कि जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है, उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।

    अखिलेश यादव ने कहा, “नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली कानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है।”

    बता दें कि यूपी के सुलतानपुर में 28 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट ली थे। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें कुल 15 बदमाशों के बारे में पता चला। मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद 11 बदमाश फरार थे। गुरुवार सुबह डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज (देहात कोतवाली सुल्तानपुर) में हाइवे के किनारे आरोपी मंगेश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अभी 10 बदमाश फरार हैं।

    Share:

    संकट में कनाडा की ट्रूडो सरकार! NDP ने बड़ा झटका देते हुए वापस लिया समर्थन

    Thu Sep 5 , 2024
    नई दिल्ली: कनाडा (Canada) में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका देते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. NDP के जगमीत सिंह ने ट्रूडो की लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है, इससे ट्रूडो सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं विपक्षी दलों ने समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved