खेल

ऑस्‍ट्रेलिया पर भारत की जीत से डरे इंग्‍लैंड के कोच, अपनी टीम को दी ये बड़ी सलाह

गॉल। ऑस्‍ट्रेलिया फतह करके लौटी टीम इंडिया (Team India) के सामने अब घर में इंग्‍लैंड की चुनौती होगी। अगले महीने दोनों के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्‍नई में और आखिरी के दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी चेन्‍नई पहुंचने लगे हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल टीम में नियमित कप्‍तान विराट कोहली भी नहीं थे और काफी सीनियर खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे थे। ऐसे में अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई में युवा टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करके दिखाया कि उसे हराना आसान नहीं है।

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस बात को स्‍वीकार कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट सीरीज में ऐसा करने के लिए इंग्‍लैंड को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2- 1 से हराया। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है। इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं, लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं। इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सीरीज को 2- 0 से हराया है।

Share:

Next Post

दिल्ली में उपद्रव को देखते हुए राजकोट का किसान सम्मेलन स्थगित

Wed Jan 27 , 2021
राजकोट / अहमदाबाद । दिल्ली में किसानों के उपद्रव को देखते हुए गुजरात किसान संघर्ष समिति और कांग्रेस के तत्वावधान में 27 जनवरी को होने वाला किसान सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने किसान सम्मेलन की अनुमति नहीं है। कांग्रेस के नेता पाल अम्बालिया ने पत्रकारों को बताया कि हमें सम्मेलन के लिए […]