• img-fluid

    मालव कन्या परिसर में आज से 10वीं 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

  • March 19, 2023

    • 550 से ज्यादा शिक्षक की लगी ड्यूटी… कॉपी जांचने में गलती तो कटेंगे पैसे

    इंदौर (Indore)। 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (10th 12th board exams) 1 सप्ताह जारी रहेंगी, 15 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं (answer sheets) का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अगर त्रुटि निकलती (error pops up) है तो शिक्षकों के पैसे काटने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। रविवार छुट्टी के दिन मोती तबेला स्थित मालव कन्या परिसर 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है, गोपनीयता को बरकरार रखा जाए उसके लिए शिक्षकों के प्रवेश के समय उनके मोबाइल एक स्थान पर रखे गए हैं, वहीं जब तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चलता रहेगा।

    शिक्षक को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं रहेगी। इसके साथ ही पहली बार उत्तर पुस्तिका पर छात्र का रोल नंबर ना होकर बारकोड का प्रयोग भी किया गया है, यानी कौन से सेंटर पर किस छात्र की कॉपी रहेगी, यह जानकारी जुटा पाना भी मुश्किल रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि फिलहाल 15 मार्च तक जो परीक्षाएं हुई है ऐसे पांच विषयों उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है। मूल्यांकन के लिए तकरीबन 550 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।


    स्कूलों में परीक्षा, मूल्यांकनकर्ता की कमी
    बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन 10 से 15 दिन तक चलेगा इस दौरान परीक्षाएं भी जारी रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की स्कूलों में 1 महीने तक अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षाओं का दौर रहेगा। ऐसे में मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की कमी भी रहेगी, क्योंकि स्कूलों में परीक्षा करवाना भी इन शिक्षकों की जवाबदारी रहेगा। इंदौर जिले में 550 के करीब शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए रखा गया है। आज पहला दिन है उम्मीद की जा रही है कि ढाई सौ के करीब मूल्यांकन करता आज मालव कन्या परिसर पहुंचेंगे।

    Share:

    तिंछा गांव के पास दिखा तेंदुआ... ग्रामीण डरे

    Sun Mar 19 , 2023
    सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तेंदुआ, लाइट पड़ते ही झाड़ियों में चला गया इन्दौर (Indore)। सिमरोल (simrol) के पास तिंछा गांव के जंगल में रात में तेंदुए का मूवमेन्ट (panther movement) देखा जा रहा है। गांव के ही एक व्यक्ति को यह तेंदुआ (Leopard) झाड़ियों में दिखा तो उसने उसका वीडियो बनाया। यंू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved