इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तिंछा गांव के पास दिखा तेंदुआ… ग्रामीण डरे

  • सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तेंदुआ, लाइट पड़ते ही झाड़ियों में चला गया

इन्दौर (Indore)। सिमरोल (simrol) के पास तिंछा गांव के जंगल में रात में तेंदुए का मूवमेन्ट (panther movement) देखा जा रहा है। गांव के ही एक व्यक्ति को यह तेंदुआ (Leopard) झाड़ियों में दिखा तो उसने उसका वीडियो बनाया। यंू तो इंदौर की सीमा से लगे जंगलों में तेंदुए बड़ी संख्या में हैं और आए दिन वे दिखते रहते हैं। कई बार वन विभाग ने तेंदुओं को रेस्क्यू कर जंगल में भी छोड़ा है। तिंछा फाल के आसपास खाई में भी कई बार तेंदुए दिखे हैं। परसों रात यहां के ग्रामीण रूपेश पटेल को तेंदुआ दिखा, जब वे अपने बच्चे के साथ कार में निकल रहे थे। उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया। पटेल अपने मित्र राकेश सिलावट के साथ खाना खाने के बाद खेतों की ओर गए थे, लेकिन वहां तेंदुआ दिखने के बाद वे वापस लौट आए। तेंदुआ भी कच्चे रास्ते पर आने के बाद झाड़ियों में गायब हो गया।


भूख-प्यास की तलाश में गांव तक आ जाते हैं तेंदुए
इंदौर के जंगलों में तेंदुए हैँ तो बड़ी संख्या में, लेकिन जब उन्हें जंगल में जब शिकार नहीं मिलता है तो वे समीप के गांव में पहुंच जाते हंै और वहां जानवरों का शिकार करते हैं। हालांकि अभी तक तिंछा के पास दिखे तेंदुए ने कोई शिकार नहीं किया है। हो सकता है वह जंगल से भटककर गांव के पास आ गया हो और वापस लौट गया हो।

Share:

Next Post

पानी की हल्की बौछारें बिजली लाइन की बनी दुश्मन

Sun Mar 19 , 2023
देर रात तक होते रहे फाल्ट… बत्ती गुल इंसुलेटर, डिस्क, एमई चटके, ईएसआई हॉस्पिटल के पास बिजली का तार टूटा इंदौर (Indore)। मौसम (Season) में अचानक आए बदलाव के चलते कल रात को हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने बिजली उपकरणों को काफी हद तक प्रभावित किया। रात 9.30 बजे और 1.30 बजे हुई बारिश से […]