सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तेंदुआ, लाइट पड़ते ही झाड़ियों में चला गया
इन्दौर (Indore)। सिमरोल (simrol) के पास तिंछा गांव के जंगल में रात में तेंदुए का मूवमेन्ट (panther movement) देखा जा रहा है। गांव के ही एक व्यक्ति को यह तेंदुआ (Leopard) झाड़ियों में दिखा तो उसने उसका वीडियो बनाया। यंू तो इंदौर की सीमा से लगे जंगलों में तेंदुए बड़ी संख्या में हैं और आए दिन वे दिखते रहते हैं। कई बार वन विभाग ने तेंदुओं को रेस्क्यू कर जंगल में भी छोड़ा है। तिंछा फाल के आसपास खाई में भी कई बार तेंदुए दिखे हैं। परसों रात यहां के ग्रामीण रूपेश पटेल को तेंदुआ दिखा, जब वे अपने बच्चे के साथ कार में निकल रहे थे। उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया। पटेल अपने मित्र राकेश सिलावट के साथ खाना खाने के बाद खेतों की ओर गए थे, लेकिन वहां तेंदुआ दिखने के बाद वे वापस लौट आए। तेंदुआ भी कच्चे रास्ते पर आने के बाद झाड़ियों में गायब हो गया।
भूख-प्यास की तलाश में गांव तक आ जाते हैं तेंदुए
इंदौर के जंगलों में तेंदुए हैँ तो बड़ी संख्या में, लेकिन जब उन्हें जंगल में जब शिकार नहीं मिलता है तो वे समीप के गांव में पहुंच जाते हंै और वहां जानवरों का शिकार करते हैं। हालांकि अभी तक तिंछा के पास दिखे तेंदुए ने कोई शिकार नहीं किया है। हो सकता है वह जंगल से भटककर गांव के पास आ गया हो और वापस लौट गया हो।
देर रात तक होते रहे फाल्ट… बत्ती गुल इंसुलेटर, डिस्क, एमई चटके, ईएसआई हॉस्पिटल के पास बिजली का तार टूटा इंदौर (Indore)। मौसम (Season) में अचानक आए बदलाव के चलते कल रात को हल्की बूंदाबांदी और बारिश ने बिजली उपकरणों को काफी हद तक प्रभावित किया। रात 9.30 बजे और 1.30 बजे हुई बारिश से […]
राहुल बैठे तो कमलनाथ सहित दूसरे नेता भी मौजूद रहे कार्यक्रम में इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां स्थानीय संस्कृति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इंदौर में एक बड़ा आयोजन युवाओं के लिए किया गया, जिसमें पॉप सिंगर डिवाइन और उनकी टीम ने जोरदार परफार्मेंस […]
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले बैंककर्मी और पत्नी ने जहर खाया इंदौर। नवदंपति (newly married) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट लिखा और फिर सल्फास की गोलियां (sulfas tablets) खाकर जान दे दी। पहले दोनों को पड़ोसियों ने देखा और फिर पुलिस (police) को बुलाया। […]
इंदौर। सरकारी ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान नंदानगर (Government Driving Training Institute Nandanagar) द्वारा जहां नि:शुल्क ट्रेनिंग (Free Training) दी जा रही है और अभी तक सैंकड़ों को लाइसेंस ( License) भी दिलवा दिए, जिनमें 160 महिला वाहन चालक (Female Driver) भी शामिल है। वहीं एक निजी ड्राइविंग इंस्टिट्यूट (Private Driving Institute) भी मंजूर किया गया है। […]