नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli)की कमजोरी अब शायद(weakness now maybe) बच्चे-बच्चे को पता हो चुकी है कि वे किस तरह की गेंदबाजी पर आउट (out on bowling)हो सकते हैं, क्योंकि ऐसा ही कुछ दावा रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने किया है। दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच में विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान इस समय चर्चा में हैं। हिमांशु सांगवान ने बताया है कि मैच से पहले टीम के बस ड्राइवर ने भी उन्हें सलाह दी थी कि विराट कोहली को कैसे आउट किया जा सकता है।
31 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली को मात्र 6 रन पर आउट करके दर्शकों को शांत करने वाले सांगवान ने खुलासा किया कि बस ड्राइवर ने उन्हें बल्लेबाज को 5वीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा था। मैच के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सांगवान ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के अपने अनुभव के बारे में बात की, जिसमें विराट कोहली की अनुपस्थिति की वजह से हजारों प्रशंसकों ने भाग लिया था। स्टेडियम के कई स्टैंड्स खचाखच भरे हुए थे।
हिमांशु सांगवान ने इंटरव्यू में बताया कि भले ही बस ड्राइवर ने उनको सलाह दी थी या विराट कोहली की कमजोरी ऑफ स्टंप की लाइन है, लेकिन उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से गेंदबाजी की। उन्होंने बताया, “जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, उस बस के ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आपको विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और फिर वह आउट हो जाएंगे। मुझे खुद पर भरोसा था। मैं बस दूसरों की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। मैंने अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया।”
उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली के लिए कोई खास योजना नहीं थी। कोचों ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वे सभी स्ट्रोक प्लेयर हैं। हमें अनुशासित लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था।” विराट कोहली का ऑफ स्टंप चैनल के खिलाफ संघर्ष जगजाहिर है। बल्लेबाज की तकनीकी खामियों का फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खूब उठाया। वे उस द्विपक्षीय सीरीज में 9 पारियों में 8 बार एक ही तरह से आउट हुए थे।
हिमांशु सांगवान ने ये भी बताया कि वे पारी के बाद उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई थी और विराट ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी। सांगवान ने बताया, “जब हमारी पारी खत्म हुई, मैं ड्रेसिंग रूम जा रहा था और विराट कोहली मैदान पर आ रहे थे। आयुष बदोनी और विराट भी वहीं थे। विराट भैया ने खुद मुझसे हाथ मिलाया और कहा, ‘बहुत अच्छी गेंदबाजी की’। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं लंच ब्रेक के दौरान उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता हूं। मैं दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में गया। मैं वही गेंद लेकर गया जिससे मैंने उन्हें आउट किया था। उन्होंने मुझसे पूछा भी कि क्या यह वही गेंद है। फिर उन्होंने मजाक में कहा, ‘ओह तेरी की। मजा आ गया तुझे तो’।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved