व्‍यापार

आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई तब्दीली नहीं, 18 जुलाई से स्थिर है दाम

 

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों पर महंगाई की मार के बीच अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) के लिए ईंधन (Fuel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत ऊंचाई पर होने के बाद भी भारतीय बाजार में बीते 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया है.

आज (सोमवार) यानी 02 अगस्त को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.84  89.87
मुंबई 107.83  97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
बेंगलुरु 105.25 95.26
भोपाल 110.20 98.67
चंडीगढ़ 97.93 89.50
रांची 96.68 94.84
लखनऊ 98.92 90.26
पटना 104.25 95.57

इससे पहले कब महंगा हुआ था पेट्रोल?
पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि 18 जुलाई से दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि इससे पहले यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.


इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

Next Post

इस रेगिस्तानी पौधे की उम्र है 3 हजार साल,जानें क्‍या है खासियत

Mon Aug 2 , 2021
वाशिंगटन। रेगिस्तानी पौधे(desert plants) वेलविचिया (Welwitschia) को करीब 3-3 हजार वर्ष जीने की क्षमता (live 3 thousand years) सख्त मौसम की वजह से जीन में आए बदलाव से मिली। यह दावा वैज्ञानिकों ने किया है। इनके अनुसार करीब 20 लाख वर्ष पूर्व इस पौधे की कोशिका विभाजन प्रक्रिया के दौरान सूखे वातावरण और लंबे समय […]