img-fluid

इस फूल से होता है कई समस्‍याओं का समाधान

September 02, 2020


यह सदाबहार फूल देश के हर कोने में पाया जाता है। यह फूल साल भर खिलता रहता है। इसे इंग्लिश में Catharanthus कहा जाता है। यह पौधा बिना देखभाल के ही बढ़ता और खिलता रहता है। यह गोलाकार आकार का होता है। वहीं ज्यादातर लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि सदाबहार फूल में कई तरह के औषधीय गुण पाएं जाते हैं जो कि शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

सदाबहार फूल खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है। इसके साथ ही यह सर्दी खांसी, बुखार जैसी समस्याओं से भी निजात दिलवाता है। इसी बीच आज हम आपको इस फूल से मिलने वाले फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।

सदाबहार फूल का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। खासतौर पर टाइप 2 डायबिटीज रोगियों के लिए। हाल में चूहों पर एक स्टडी की गई थी। इसमें सामने आया है कि सदाबहार फूल एंटी-डायबिटिक की तरह काम करता है। यह ब्लड में खून के शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह एजेंट की तरह भी काम करता है।

इसके लिए आप सबसे पहले आप सदाबहार फूलों को एक गिलास पानी में उबाल लें। जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छानकर चाय की तरह पिएं। आप चाहें तो आप सदाबहार के पत्तियों को भी यूज कर सकते हैं। सदाबहार की पत्तियों में कई औषधिय गुण पाए जाते हैं। इसके लिए आप पत्तियों को सुखा लें और फिर इसका पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को पानी के साथ सेवल करें। इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share:

  • पाकिस्तान आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर सीरीज 1-1- से की बराबर

    Wed Sep 2 , 2020
    मैनचेस्टर। पाकिस्तान ने तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved