• img-fluid

    इस सुपरफूड का ज्‍यादा सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, आप भी जान लें साइड इफेक्‍ट्स

  • October 17, 2021

    सूखे मेवों में पोषक तत्‍वों के साथ-साथ कई बायोएक्टिव घटक भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।इन्हीं सूखे मेवों में से एक है ब्राजील नट्स, जिसमें कई ऐसे स्वास्थ्यवर्धक गुण छिपे हुए हैं, जो शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

    कोरोना वायरस की महामारी ने लोगों को सेहत के प्रति जागरूक रहना सिखा दिया है। फल, लीन मीट, सब्जियां, हेल्दी फैट और प्रोटीन युक्त बैलेंस डाइट का महत्व सभी समझने लगे हैं। लेकिन शरीर को फायदा पहुंचाने वाली इन चीजों को कब, कैसे और कितना खाएं, ये पता होना भी जरूरी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि हेल्दी फूड (healthy food) की अतिरिक्त मात्रा भी शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आइए आपको एक ऐसे सुपरफूड (superfood) के बारे में बताते हैं जिसका ओवर कन्ज्यूम हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।

    अखरोज, काजू और बादाम में हेल्दी फैट, प्रोटीन और कई प्रकार के विटामिन्स का खजाना होते हैं। ब्राजीलियन नट्स के बारे में बात बहुत कम की जाती है। ब्राजीलियन नट्स सेलेनियम से भरपूर होते हैं जो इम्यून और रीप्रोडक्टिव सिस्टम के फंक्शन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। सेलेनियम हमारी कोशिकाओं और ऊतकों में होने वाले डैमेज को रोकता है। लेकिन ब्राजीलियन नट्स से शरीर को बहुत ज्यादा सेलेनियम (selenium) मिलता है जो शरीर के लिए नुकसानदायक भी है।

    नेशननल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (NHS) के मुताबिक, सेलेनियम की बहुत ज्यादा खपत जी मिचलाने, डायरिया, स्किन रैशेज, मूड स्विंग, हेयर लॉस, कमजोर नाखून, दांतों को रंग बदलना और नर्व्स सिस्टम से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकती है। कुछ मामलों में यह हार्ट अटैक(heart attack), हार्ट फेलियर, कंपकंपी और सांस में तकलीफ को भी ट्रिगर कर सकती है।



    शरीर को रोजाना कितने सेलेनियम की जरूरत?
    ब्राजीलियन नट्स (brazilian nuts) को अगर सही मात्रा में खाया जाए तो इससे शरीर को बड़ फायदे होंगे। NHS के मुताबिक, 19 से 64 साल की आयु के लोगों के लिए रोजाना 75 ग्राम सेलेनियम की खुराक को सुरक्षित माना गया है। ब्राजीलियन नट्स में मौजूद कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) हमारी ओवरऑल हेल्थ और ब्रेन फंक्शन के लिए अच्छे माने जाते है।

    स्टडी के अनुसार, ब्राजीलियन नट्स लंबे समय से चल रही डिप्रेशन की समस्या को रोकने में कारगर है। हाई कॉलेस्ट्रोल की दिक्कत झेल रहे लोग भी लिमिटेड क्वांटिटी में ब्राजीलियन नट्स का सेवन कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले फासफॉरस और मैग्नीशियम एन्जाइट और डिप्रेशन जैसी समस्याओं में बड़े फायदेमंद माने जाते हैं। नियमित रूप से रोजाना दो ब्राजीलियन नट्स खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है।

    Share:

    डीयू : शिक्षकों ने सरकार से कहा, पहले बने गवर्निग बॉडी, फिर हो शिक्षकों की नियुक्ति

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शिक्षकों (Teachers) का कहना है कि कॉलेजों में प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति से पहले गवर्निग बॉडी (Governing body) बनाई जाए (Should be formed) । शिक्षकों ने कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षकों की नियुक्ति (Teachers should be appointed) के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved