व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल और ATF पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, आम लोगों पर होगा ये असर


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल पर ₹12/लीटर तक एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है। ATF (Aviation Turbine Fuel) के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो आम आदमी के लिहाज से यह अच्छी खबर है, इससे घरेलू बाजार में ईंधन की खपत को पूरा करने में मदद मिलेगी। देश में ईंधन की कमी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। इससे घरेलू बाजार में कीमतों पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, नेपाल-भूटान आदि देशों में एक्साइज में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला नहीं लिया गया है।


सरकार की सफाई- आम लोगों पर नहीं पड़ेगा असर
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी पर बढ़ाने के फैसले पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया गया है इससे आम उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ेगा। बल्कि इस फैसले से देश में इन चीजों की उपलब्धता बनी रहेगी।

केंद्र सरकार ने ये फैसला इसलिए किया क्योंकि, कंपनियां पिछले कुछ समय से ज्यादा एक्सपोर्ट कर रही थीं। एक्सपोर्ट करने से घरेलू बाजार में ही तेल कम पड़ रहा था। इससे कीमतें भी बढ़ रही थी। अब सरकार के इस प फैसले से कीमतों को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी, इसका लाभ आम जनता को मिलेगा।

Share:

Next Post

Udaipur Hate Killing : दावत-ए-इस्लामी का नेटवर्क कानपुर में भी, मरकज से खेला जा रहा था धर्मांतरण का खेल

Fri Jul 1 , 2022
कानपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में स्टेटस डालने पर कन्हैयालाल (kanhaiyalal) की नृशंस हत्या के मामले (murder cases) में आरोपितों के तार पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी (Pakistani organization Dawat-e-Islami) से जुड़ते दिख रहे हैं. 193 देशों में फैले दावत-ए-इस्लामी का नेटवर्क कानपुर में भी है. जिसके बाद […]