टेक्‍नोलॉजी

फेसबुक ने iPhone यूजर्स को दिया जोरदार झटका, अचानक गायब हुआ ये बड़ा फीचर

नई दिल्ली: दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए फेसबुक डार्क मोड ने अचानक काम करना बंद कर दिया है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट्स पर शिकायत की है कि फेसबुक के डार्क मोड ने रहस्यमय तरीके से उनके आईफोन पर काम करना बंद कर दिया है. आईओएस पर लेटेस्ट ऐप अपडेट के बाद यह समस्या सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप हर बार ओपन करने पर ट्रेडिशनल ब्राइट मोड में वापस आ जाता है. Facebook के iOS ऐप का लेटेस्ट 379.0 वर्जन, ‘कुछ क्रैश को ठीक करने और सुविधाओं को तेजी से लोड करने’ के लिए डिजाइन किया गया था. हालांकि, ऐसा लगता है कि इसने नए मुद्दे पैदा किए हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक द्वारा इस बग को कब ठीक किया जाएगा क्योंकि ऐप ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन आप डार्क मोड को वापस लाने के लिए स्वयं प्रयास कर सकते हैं.

फेसबुक पर डार्क मोड कैसे ऑन करें
स्टेप 1: बस, अपने फोन पर मेनू पर जाएं और सबसे नीचे सेटिंग एंड प्राइवेसी सर्च करें.
स्टेप 2: अगला, सेटिंग्स का चयन करें और फिर नीचे की ओर स्क्रॉल करें जब तक कि आप अपने अन्य ऐप्स में फेसबुक नहीं ढूंढ लेते.
स्टेप 3: ‘डार्क मोड’ पर टैप करें और इसे ओपन करें. एक बार हो जाने के बाद, यह सक्षम हो जाएगा.


यदि आप चाहते हैं कि आपका iPhone सामान्य रूप से डार्क मोड पर सेट हो, तो आप सिस्टम विकल्प चुन सकते हैं. एक बार हो जाने पर, आपका फेसबुक ऐप आपके वर्तमान आईफोन की बैकग्राउंड सेटिंग्स के आधार पर ऑटोमैटिकली डार्क मोड या लाइट मोड में बदल जाएगा. यदि डार्क मोड अभी भी सक्षम नहीं होता है तो आप फेसबुक ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं और फिर इसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

डार्क मोड वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ब्लैक बैकग्राउंड वाले ब्राइट, व्हाइट इंटरफेस को रिप्लेस कर देता है. इससे स्क्रीन को पढ़ने में आसानी होती है और चमकदार सफेद रोशनी के कारण आंखों को अत्यधिक तनाव से राहत मिलती है. फेसबुक एंड्रॉइड, आईओएस और वेब सहित अधिकांश उपकरणों के लिए अपना डार्क मोड विकल्प प्रदान करता है. डार्क मोड न केवल हमारी आंखों पर दबाव कम करता है बल्कि OLED डिस्प्ले पर बैटरी की थोड़ी बचत भी करता है.

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज लेने को दी मंजूरी

Thu Aug 18 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने होटल और रेस्टोरेंट द्वारा लगाए जाने वाले सर्विस चार्ज पर लगी रोक पर केंद्र सरकार को झटका दिया है. दरअसल, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए (CCPA) ने सर्विस चार्ज की वसूली पर रोक लगाई थी. अब सर्विस चार्ज पर अपने नवीनतम फैसले में दिल्ली हाईकोर्ट ने […]