टेक्‍नोलॉजी

दो कैमरों के साथ लॉन्च हो सकती है फेसबुक स्मार्ट वॉच, जानें खूबी

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक स्मार्टवॉच (facebook smartwatch) लेकर आ रहा है। कंपनी की योजना पहले सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च (Smartwatch Launch) करने की थी। अब कहा जा रहा है फेसबुक इस स्मार्टवॉच में दो कैमरे के साथ डिटैचेबल स्क्रीन के साथ मार्केट में उतार सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक स्मार्टवॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस लीक में ये भी कहा गया है ये वियरेबल एंड्रॉयड (wearable android) के ओपन सोर्स पर काम करेगा। ये सबसे पॉपुलर फिटनेस-रिलेटेड सर्विस के साथ आएगा।


वहीं एक अलग रिपोर्ट में फेसबुक स्मार्टवॉच (facebook smartwatch) के कुछ हार्डवेयर के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक स्मार्टवॉच यूनिक डिजाइन लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर डिस्प्ले को स्टेनलेस स्टील फ्रेम(stainless steel frame) से हटा कर फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्टवॉच में दो कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 1080 आटो-फोकस(autofocus) यूनिट बैक पर दिया जा सकता है। इससे यूजर फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। एक बेसिक कैमरा फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जा सकता है।

डिटैचेबल स्क्रीन के लिए फेसबुक एक्सेसरीज बनाने के लिए दूसरी कंपनियों से भी बात कर रहा है। यूजर इसे बैकपैक की तरह निकाल सकते हैं। जैसा की पहले के रिपोर्ट में मेंशन है वॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी भी दिया जा सकता है। इससे यूजर आसानी से फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है इस स्मार्टवॉच को कंपनी अगले साल अमेरिका में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 400 डॉलर के करीब रखी जा सकती है।

Share:

Next Post

Kareena Kapoor के बॉयकॉट की उठी मांग, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Sat Jun 12 , 2021
मुबंई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर लोग गुस्से में हैं. ट्विटर पर करीना कपूर खान को बॉयकॉट करने की मांग उठी है. अब करीना को बॉयकॉट की मांग क्यों उठ रही है इसकी वजह है हाल ही में आई उनसे जुड़ी एक खबर. दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि करीना […]