मनोरंजन

फर्जी डिग्री, पैसों के लिए बदली नागरिकता…अदनान पर बरसे भाई जुनैद, लगाए कई गंभीर आरोप

नई दिल्ली (New Delhi)। सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) अपनी भारतीय नागरिकता को लेकर अक्सर ही हेटर्स के निशाने पर रहते हैं. अब सिंगर के भाई जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने सनसनीखेज दावे किए हैं. उन्होंने अदनान को स्वार्थी, झूठा बताया. उनकी डिग्री को फर्जी कहा. इतना ही नहीं जुनैद ने भाई अदनान की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक शॉकिंग दावा भी किया है.

अदनान पर बरसे भाई जुनैद
जुनैद ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर सिंगर पर निशाना साधा है. हालांकि अब ये पोस्ट डिलीट हो चुकी है. लेकिन तब तक सोशल मीडिया (social media) पर जुनैद के दावों के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे. पोस्ट में जुनैद ने भाई (अदनान सामी) पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनका करियर बनाने में बिल्कुल भी मदद नहीं की. जुनैद ने पोस्ट में लिखा- अदनान का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावलपिंडी के अस्पताल में हुआ था. इसी अस्पताल में मेरा भी जन्म 1973 में हुआ. तो अदनान का ये दावा करना कि उनका जन्म इंग्लैंड या किसी दूसरी जगह हुआ सब झूठ है. इंग्लैंड में अपने O लेवल में फेल होने के बाद उसने लाहौर से डिग्री बनवाई. अबू धाबी में उसने प्राइवेटली A लेवल किया.


अदनान ने नहीं की करियर बनाने में मदद
जुनैद का कहना है कि अदनान ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में कोई मदद नहीं की. उन्होंने लिखा- अदनान को पता था मैं टैलेंटेड हूं और गा सकता हूं. लेकिन उसने कभी इसकी चिंता नहीं की. वो स्वार्थी है. कभी मुझे इंडिया में लॉन्च नहीं किया. क्या अदनान को डर था कि मैं उसके करियर को ओवरटेक कर लूंगा? अब मैं घर पर बैठा हूं कुछ नहीं कर रहा हूं. इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार अदनान है.

पैसों के लिए ली भारतीय नागरिकता
जुनैद का कहना है कि अदनान ने भारत (India) की नागरिकता बस इसलिए ली क्योंकि वहां उसे अच्छे पैसे दिए जा रहे थे. जो पाकिस्तान नहीं कर सका. उन्होंने बताया कि अदनान का उनकी मां को भारतीय बताने का दावा भी झूठा है. जुनैद के मुताबिक, अदनान छापेमारी के दौरान कनाडा में जेल जा चुके हैं.

जुनैद का शॉकिंग दावा
जुनैद ने भाई की पर्सनल लाइफ पर भी लिखा. उनका दावा है अदनान ने दूसरी पत्नी के पोर्न Dvds बनाए थे. पोस्ट में उन्होंने लिखा- इस बात ने मुझे परेशान किया. मैं ऐसा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी नहीं करूं. अदनान ने दूसरी पत्नी Sabah Galadaeri के 2007-8 के आसपास पोर्न Dvds बनाए थे. पति-पत्नी के बीच की बातों को आपस में ही रखा जाता है. अदनान ने ये Dvds कोर्ट को सौंपी थीं. अदनान ने कहा कि ये वीडियो उसने नहीं बल्कि Sabah के लवर ने बनाए, जो कि सब झूठ है. भाई के इन दावों पर अदनान का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

लिफ्ट करादे गाने से अदनान को मिला फेम
अदनान सामी फेमस म्यूजिशियन (famous musician) हैं. इंडिया में वे काफी पॉपुलर हैं. उनके हिट गानों में तेरा चेहरा, कभी तो नजर मिलाओ, भर दो झोली मेरी, तेरे बिना, लिफ्ट करादे, बरसात शामिल हैं. इंडिया में अदनान को सॉन्ग ‘लिफ्ट करादे’ से लाइमलाइट मिली. इसके बाद से वे इस कदर फेमस हुए कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिंगर अक्सर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. कभी उनका वजन 130 किलो था. उनकी फैट टू फिट जर्नी इंस्पायरिंग है. अदनान की तीन शादियां हो चुकी हैं. उनकी तीसरी शादी जेबा बख्तियार से हुई.

इंडियन सिटीजनशिप पर हुआ विवाद
सिंगर ने 2016 में पाकिस्तान की सिटीजनशिप छोड़कर इंडिया की नागरिकता हासिल की थी. इसकी वजह से वे विवादों में भी आए. आरोप लगे कि सिंगर ने पैसों के लिए ऐसा किया है. बीते दिनों अदनान ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था- लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते हैं. इंडिया की सिटीजनशिप लेना उनके लिए आसान नहीं था. इसे लेने में उन्हें 18 साल लगे थे. उन्होंने कहा था- ”इंडिया की सिटीजनशिप लेते वक्त मेरी एप्लिकेशन को दो बार रिजेक्ट किया गया था. डेढ़ साल तक मैं किसी देश का नहीं रह गया था. मेरा पासपोर्ट सिर्फ एक डॉक्यूमेंट था, जिससे मैं कहीं ट्रैवल तक नहीं कर सकता था.”

Share:

Next Post

युवती ने की कारोबारी की हत्या, पर्ची पर लिखा- सॉरी मेरी मजबूरी थी, जो ऐसा किया

Sat Apr 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने सफदरजंग एंक्लेव (Safdarjung Enclave) स्थित एक लॉज में कारोबारी दीपक सेठी (Businessman Deepak Sethi) की हत्या (killing) के मामले में एक युवती को गिरफ्तार (girl arrested) किया है। जांच के दौरान लॉज के कमरे से पुलिस को एक पर्ची मिली थी। इस […]