मनोरंजन

मशहूर एक्ट्रेस सहाना की हुई मौत, पति पर मर्डर का आरोप

मुंबई: मल्याली मॉडल सहाना ने 12 मई 2022 को अपना 21वां जन्मदिन (Birthday) मनाया. लेकिन किसे पता था कि ये जन्मदिन उनका आखिरी दिन बन जाएगा. 13 मई की रात 1 बजे उनके परिवार वालों को सहाना की मौत (Sahana’s Death) के बारे में पता चला.

सहाना की मां ने सज्जाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी कभी सुसाइड (Suicide) नहीं कर सकती. सज्जाद (Sajjad) और उसका परिवार सहाना को परेशान कर रहा था. सहाना की मां ने उन्हें अलग रहने की सलाह दी थी लेकिन अलग रहने के बावजूद भी सज्जाद सहाना (Sahana) को पैसों के लिए परेशान करता था. सहाना की मां ने कहा कि सज्जाद ने ही उनकी बेटी का मर्डर किया है.


सहाना की मां के मुताबिक सहाना अपने जन्मदिन पर परिवार वालों से मिलना चाहती थी लेकिन सज्जाद ने इस पर भी रोक लगाई हुई थी. सहाना कई ज्वेलरी ऐड्स (Jewelry Ads) में काम कर चुकी थीं और डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी (Marriage) हुई थी. एक हफ्ते पहले ही सहाना की मां की सलाह पर दोनों अपने परिवार से अलग होकर एक किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे. पड़ोसियों के मुताबिक सज्जाद के चिल्लाने की आवाज आई. जब वो देखने गए तो उन्होंने देखा कि सहाना कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं कर रही है. पड़ोसियों के सुझाव पर सज्जाद ने पुलिस (Police) को सूचना दी.

आपको बता दें कि सज्जाद पहले कतर में काम करते थे और भारत (India) में बेरोजगार थे. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबि सहाना के जन्मदिन पर सज्जाद देर से घर आया, जिस पर दोनों के बीच बहस (Argument) हुई. बहस के बाद सज्जाद ने बाथरूम में सहाना को मृत पाया. बाथरूम से एक प्लास्टिक की रस्सी (Plastic Rope) भी बरामद की गई है. लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये मामला सुसाइड का है या मर्डर का.

Share:

Next Post

Ukraine: कीव में सुधरते हालातों के दौरान भारतीय दूतावास फिर शुरू करेगा कामकाज

Fri May 13 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Kyiv) का काम रोकना पड़ा था। लेकिन अब फिर से भारतीय दूतावास यूक्रेन की राजधानी कीव में अपना कामकाज शुरू करेगा, इस बीच भारतीय दूतावास 13 मार्च से अस्थायी तौर पर पोलैंड (Poland) […]