• img-fluid

    कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने

  • September 08, 2024


    चंडीगढ़ । प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (Famous Bhajan Singer Kanhaiya Mittal) ने रविवार को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया (Announced to join Congress) । कन्हैया मित्तल ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ भजन गाकर प्रसिद्ध हुए हैं ।

    उन्होंने अपने बयान में कहा, “आज सुबह हमारे एक मित्र का फोन आया। मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें बताया कि हो सकता है कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो। हर दल से सनातन की बात हो । हर किसी की मदद करने के लिए हर दल से बात होनी चाहिए, इसलिए मन में इच्छा हुई कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करूं।”

    भाजपा के बारे में उन्होंने कहा, “मेरा इस पार्टी से कोई मतभेद नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि टिकट नहीं मिला, इसलिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं। अगर मुझे टिकट चाहिए होता, तो मैं खुद लोगों से बात करता और मुझे टिकट मिल जाता । कोई बड़ी बात नहीं है।”

    उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी किसी को नहीं कहा कि भाजपा को वोट दो। हमेशा से यही कहा कि जो राम मंदिर के लिए काम करें, उसका साथ दें, कहीं पर भी बैठकर हम काम कर सकते हैं। आप अपनी तपस्या सड़क पर भी कर सकते हैं और हिमालय में भी, पानी में भी कर सकते हैं, तो अग्नि में भी। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप एक ही दल में रहकर अपनी तपस्या करो।”

    उन्होंने आगे कहा, “मैं तो वैसे भी भाजपा में कभी था भी नहीं। मुझे शीर्ष नेतृत्व की ओर से बुलाया जाता था कि आप आइए हमारे यहां। भजन गाइए और अगर आप वो भजन भी सुनेंगे, तो उसमें आपको कहीं पर भी भाजपा का नाम नहीं दिखेगा। हमने यह भजन हमारे महाराज योगी जी (योगी आदित्यनाथ) के लिए गाया था। वो आज भी हैं, कल भी हैं, सदैव रहेंगे। चाहे हम किसी भी दल में जाएं या ना जाएं।”

    कन्हैया मित्तल के भजन ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ का उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने इस्तेमाल किया था। खुद कई चुनावी रैलियों में कन्हैया यह भजन गाते दिखे थे। बता दें कि कन्हैया मित्तल भाजपा से हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकूला सीट से टिकट चाह रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है।

    Share:

    ममता सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से सभी रेजिडेंट डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी

    Sun Sep 8 , 2024
    कोलकाता । ममता सरकार (Mamta Government) ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से (From Medical Colleges and Hospitals) सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी (Asked for detailed information of all Resident Doctors) । पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर मांगी गई जानकारी में पंजीकरण संख्या, आधार और पैन नंबर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved