बड़ी खबर

कृषि बिल के विरोध में पंजाब में किसान ने खाया जहर


चंडीगढ़। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए जा रहे तीन विधेयकों का विरोध करते हुए शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर किसान ने जहर खा लिया। बादल गांव के एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने मौके पर मौजूद अपने साथियों को बता दिया उसने जहर खा लिया है। तुरंत आनन फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय किसान ने शुक्रवार सुबह अन्य किसानों को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है, जिस पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और प्रदर्शन स्थल के पास तैनात पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। पुलिस उसे पास के अस्पताल में ले गई जहां उसकी हालत गंभीर है। बता दें लोकसभा ने गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया था. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : पिछले 24 घंटों में 3809 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 17 लोगों की मौत

Fri Sep 18 , 2020
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 3809 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और कुल 5226 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। कोरोना से 17 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक इससे कुल 627 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन जिलों से नए मरीजों की […]