भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

खेती में घटते मुनाफे से किसान बेहाल

  • 5 साल में मजदूरी-डीजल महंगा होने से गेहूं की लागत प्रति बीघा 600 रुपए बढ़ी

भोपाल। गेहूं की पैदावार में किसानों का मुनाफा कम हो रहा है। डीजल के दामों के साथ मजदूरी मंहगी हो जाने से मुनाफा प्रभावित हो रहा है। एक बीघा खेती में किसान की लागत लगभग 6 सौ रुपए प्रति बीघा बढ़ गई। लेकिन इस दौरान गेहूं के दामों में सिर्फ 2 सौ रुपए प्रति क्विंटल की तक की बढ़ोत्तरी ही हो पाई है। लागत की तुलना में भाव न बढऩे से मुनाफा कम हो रहा है। बता दें कि जिले में डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन में किसानों ने गेहूं की पैदावार की है। 5 साल पहले गेहूं की पैदावार में आने वाले खर्च व वर्तमान में आ रहे खर्च के साथ 5 साल में गेहूं के बढ़े दामों पर गौर किया तो सामने आया कि प्रति बीघा लागत को बढ़ गई। लेकिन जिस हिसाब से लागत बढ़ी गेहूं के दाम नहीं बढ़ें। मुनाफा कम हो गया।

गेहूं की ओर रुझान इसलिए
प्रदेश में किसानों का गेहूं की खेती की ओर रूझान इसलिए बढ़ा है कि यहां सिंचाई की व्यवस्था बढ़ गई है। किसान गेहूं की बुबाई जनवरी के प्रथम सप्ताह तक करते हैं। गेहूं के अलावा अन्य रबी फसल यानि चना, सरसों, मटर आदि की बुबाई सितंबर से अक्टूबर के मध्य करनी होती है। सिंचाई के लिए भरपूर पानी व बुबाई के लिए पर्याप्त समय मिलने के कारण किसानों को रुझान गेहूं की ओर बढ़ रहा है।

लागत बढऩे से मुनाफा कम हो गया
किसानों का कहना है कि पांच साल पहले लागत कम थी। डीजल के दाम बढ़ गए, और मजदूरी भी बढ़ गई। कई बार किसान को खाद भी अधिक दामों में खरीदना पड़ता है। लागत बढ़ जाने से गेहूं में मुनाफा कम हो गया। वहीं मंडी में किसानों को भाव अच्छे नहीं मिलते तो मुनाफा और गिर जाता हैं।

पिछले चार वर्ष में गेहूं के दाम
वर्ष न्यूनतम मध्यम उच्चतम

  • 2017 1500 1600 1657
  • 2018 1500 1640 1792
  • 2019 1640 1750 1851
  • 2020 1660 1825 1930

वर्तमान में बहुत कम आवक है- 1850 से 1900 रुपए के भाव में कृृषि मंडी में गेहूं खरीदा जा रहा है।

1 अप्रैल को डीजल के
भाव पर एक नजर

  • वर्ष 2017 62.98 रुपए
  • वर्ष 2018 68.31 रुपए
  • वर्ष 2019 67.87 रुपए
  • वर्ष 2020 67.80 रुपए
  • 19 मार्च 21 90.35 रुपए

गेहूं के भाव नहीं बढ़े, लाभ कम हुआ
5 साल की तुलना में देखे तो डीजल, दवा, मजदूरी मंहगी हो जाने से किसानों को मुनाफा कम हुआ है। जिस हिसाब से इन चीजों के दाम बढ़े हैं। गेहूं के भाव नहीं बढ़े।

साल 2017 में प्रति बीघा 4530 रुपए लागत

  • डीजल खर्च – लगभग 380 रुपए
  • 30 किलो बीज – लगभग 900 रुपए
  • 25 किलो डीएपी – लगभग 650 रुपए
  • 1 बोरी यूरिया खाद – लगभग 300 रुपए

सिंचाई, मजदूरी

  • बिजली – लगभग 500 रुपए
  • खरपतवार, दवा – लगभग 500 रुपए
  • कटाई हार्वेस्टर से – लगभग 4 सौ रुपए
  • अन्य खर्च – लगभग 900 रुपए
  • कुल – लगभग 4530 रुपए

साल 2021 में में 5192 रुपए प्रति बीघा लागत

  • डीजल खर्च – लगभग 542 रुपए
  • 30 किलो बीज – लगभग 900 रुपए
  • 25 किलो डीएपी – लगभग 650 रुपए
  • 1 बोरी यूरिया खाद – लगभग 300 रुपए

सिंचाई, मजदूरी

  • बिजली – लगभग 700 रुपए
  • खरपतवार, दवा – लगभग 600 रुपए
  • कटाई हार्वेस्टर से – लगभग 6 00 रुपए
  • अन्य खर्च – लगभग 900 रुपए
  • कुल – लगभग 5192 रुपए
Share:

Next Post

Virat Kohli की इस हरकत की वजह से ICC लगा सकता है दो वनडे मैचों का बैन

Sun Mar 21 , 2021
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs Englend) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 (T-20) सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की तरफ से नॉटआउट (Not […]