बड़ी खबर

बेंगलुरु के एक अस्पताल में आत्महत्या की लखनऊ की महिला दंत चिकित्सक ने


बेंगलुरू । लखनऊ की एक महिला दंत चिकित्सक (Female Dentist of Lucknow) ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में (In A Bengaluru Hospital) अपने सहकर्मी द्वारा (By Her Colleague) प्रताड़ित किए जाने के बाद (After Being Bullied) आत्महत्या कर ली (Commits Suicide) । पुलिस ने यह जानकारी दी।


पीड़िता एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक उसी अस्पताल में काम करने वाला सुमित नाम का सहकर्मी उसे परेशान कर रहा था। आरोप है कि सुमित ने पीड़िता को जबरन शादी करने के साथ ही शराब पीने और धूम्रपान करने के लिए भी दबाव डाल रहा था।

आरोपी मृतका को रुपए देने के लिए भी तंग कर रहा था, लेकिन उसने उसके सभी अनुरोधों को ठुकरा दिया। इससे खफा सुमित ने कथित तौर पर अस्पताल में पीड़िता के चरित्र के बारे में अफवाह फैला दी। इसके बाद महिला ने खुदकुशी जैसा घातक कदम उठा लिया। घटना 25 जनवरी को हुई थी। संजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही   है ।

Share:

Next Post

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 3 फरवरी तक स्थगित

Thu Feb 2 , 2023
नई दिल्ली । अडानी ग्रुप पर (On Adani Group) हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर (About Hindenburg’s Report) कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के हंगामे के बीच (Amid Uproar by Congress led Opposition Parties) गुरुवार को (On Thursday) संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही (Proceedings of Both Houses of Parliament) 3 फरवरी 11:00 बजे तक […]