देश

11वीं के छात्र को लेकर गायब हुई महिला टीचर, 4 घंटे लेती थी ट्यूशन

पानीपत। हरियाणा(Hariyana) के पानीपत शहर(Panipat) से अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक निजी स्कूल की महिला टीचर (private school female teacher) अपने 17 साल के एक स्टूडेंट (17 year old student) को बहकावे में लेकर लापता(Missing) हो गई है. पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा (teacher divorced) है और अपने मायके में ही रह रही थी.
छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया. टीचर के घरवालों ने पहले तो इस पर कई घंटे तक कुछ नहीं कहा, फिर टीचर के पिता ने बेटी के गायब होने की जानकारी दी.



पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज (kidnapping case registered) कर लिया है. पुलिस टीचर और छात्र की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है. गायब होने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है और आरोपी महिला उसकी क्लास टीचर है.
नाबालिग छात्र पिछले दो सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा. दोनों अचानक 29 मई को गायब हो गए. दिलचस्प बात ये है कि दोनों घर से कोई भी सामान लेकर नहीं गए. कीमती सामान में टीचर के हाथ में सिर्फ एक सोने की अंगूठी है.

Share:

Next Post

Corona महामारी से सबसे ज्यादा 8 से 13 साल के बच्चे प्रभावित, MP-UP में मामले अधिक

Wed Jun 2 , 2021
नई दिल्‍ली । देश भर में कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते प्रभावित और अनाथ होने वाले 9,346 बच्चों की जानकारी बाल स्वराज पोर्टल (Bal Swaraj Portal) पर राज्यों द्वारा दी गई है। इसमें कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 से मई, 2021 तक अपनों को खोने वालों में बच्चों का डाटा (children’s data) राज्यों […]