देश

पश्चिम बंगाल में न्यू टाउन और पूर्वी बर्धमान के 50 घरों में लगी आग

कोलकाता । दीवाली और कालीपूजा के मौके पर कोलकाता में न्यू टाउन (New Town) इलाके और पूर्वी बर्धमान (East Bardhaman) जिले में आग लगने की घटनाएं हुईं। इसमें लगभग 50 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। पूर्वी बर्धमान के एक गांव में आग लगने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। वहीं न्यू टाउन के गौरांग नगर इलाके में आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

कोलकाता के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरांग नगर में दमकल की दो गाड़ियां माके पर पहुंची तब तक 30 झोपड़ियां जल चुकी थीं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। दीवाली, छठ और अन्य पूजा के मौके पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पटाखों की बिक्री पर पिछले सप्ताह उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पुरबा बर्धमान जिले में अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले दिन में कांकुरिया ग्राम के अंतर्गत कैलाशपुर गांव में लगी आग से 20 से अधिक झोपड़ियां जल चुकी थीं। पहले एक घर की रसोई में धमाका हुआ, जिसके कारण और घरों में आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियां मौक पर पहुंचीं।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से बचने की कोशिश में तीन लोगों को चोट आईं। इनमें इसे एक लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो लोगों को प्राथिमक उपचार के छुट्टी दी गई।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,07693 हुई

Sun Nov 15 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, प्रतिदिन जांच की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई। इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या […]