इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर के अरिहंत कॉलेज के सामने स्वामी नारायण मंदिर में हुई गोलीबारी, तीनों छात्रों की मौत

इंदौर। आज दोपहर को खंडवा रोड (Khandwa Road) अरिहंत कॉलेज (Arihant College) के सामने स्वामीनारायण मंदिर (Swami Narayan Temple) में सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें युवक के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंची युवती (young woman) को देख पहले से मौजूद युवती के पूर्व परिचित ने पहले दोनों को गोली मार (shoot) दी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कार ली। भंवर कुंवा पुलिस ने बताया की जूनी इंदौर की रहने वाली स्नेहा जाट अपने चचेरे भाई दीपक जाट जो की ओरिएंटल कॉलेज का छात्र था उसके साथ मंदिर में दोपहर को दर्शन करने के लिए गई थी। दोनों मंदिर परिसर में ही खड़े थे कि अभिषेक तिवारी आया और दोनों को गोली मार दी।


दोनों जैसे ही जमीन पर गिरे तो वह भाग कर अरिहंत कॉलेज पहुंचा और उसने वहां के गार्ड से पानी मांगा। इसके बाद अभिषेक को लगा कि अब वह बच नहीं पाएगा उसे गोली मारते हुए सभी ने देख लिया। पुलिस उसे पकड़ लेगी इसके बाद उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घायल युवती को एप्पल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई। उधर अभिषेक और दीपक जाट की मौत की खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है, कॉलेज परिसर में 5 राउंड फायर किये गए थे, जिसमे से 4 युवक युवती को लगी जिसमे से एक राउंड मिस फायर हो गया था। अरिहंत कॉलेज में 2गोलिया चलाई गई थी।

अभी तक पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी है उसके अनुसा  स्नेह और अभिषेक की पहले दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे से बात करते थे। लेकिन कुछ दिनों से स्नेहा जाट जो की महाराजा कॉलेज की छात्र थी, ने अभिषेक से बात करना बंद कर दिया था। इसी चक्कर में वह बोखला गया और उसका पीछा करने लगा फिर उसने मंदिर में दीपक के साथ देख उसने इस वारदात को अंजाम दिया है सभी छात्र-छात्राएं इंदौर के बाहर के रहने वाले हैं और यहां रहकर पढ़ाई करते हैं।

Share:

Next Post

आस्था का नया आयाम! आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई यात्रा शुरू

Thu Apr 4 , 2024
आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन का दिव्य अनुभव – हेलीकॉप्टर यात्रा नोएडा। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल के अंतर्गत, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) ने 1 अप्रैल, 2024 सोमवार को नोएडा (Noida) स्थित ट्रिप टू टेम्पल्स (Trip To Tempels) के सहयोग से भारत की पहली हेलीकॉप्टर (Helicopter) […]