विदेश

पाकिस्‍तान में नजर आई उड़न तस्‍तरी, एक पायलट ने उड़ान के दौरान देखने का किया दावा, वीडियो भी बनाया


इस्‍लामाबाद । एक पाकिस्‍तानी पायलट ने दावा किया है कि उसने घरेलू उड़ान के दौरान आकाश में उड़ती हुई एक बहुत ही चमकदार अज्ञात वस्तु यानी यूएफओ (unidentified flying object, UFO) को देखा है। जीओ न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) के इस पायलट को यूएफओ (unidentified flying object, UFO) तब नजर आया जब वह कराची से लाहौर के लिए नियमित उड़ान (एयरबस ए-320) का संचालन कर रहा था।

यही नहीं पायलट ने यूएफओ का एक वीडियो बनाने का भी दावा किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्‍तानी चैनल जिओ न्‍यूज के हवाले से कहा है कि धूप की मौजूदगी के बावजूद यूएफओ बेहद चमकदार था। वहीं सूत्रों के अनुसार, दिन के समय इस तरह की चमकदार वस्तु का नजर आना बेहद दुर्लभ है। पायलट ने बताया कि उसने जिस चीज को आकाश में देखा था वह एक ग्रह नहीं था। वह धरती के नजदीक चमक रहा एक स्पेस स्टेशन (space station) या कृत्रिम ग्रह (artificial planet) हो सकता है।

पायलट ने यूएफओ को पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर (City Rahim Yar Khan) के पास देखने का दावा किया है। पायलट के अलावा रहीम यार खान (Rahim Yar Khan) के कई निवासियों ने भी चमकदार यूएफओ (shiny UFO) को देखने की बात कही है। यही नहीं इसका वीडियो भी बनाया है। वहीं पीआईए (Pakistan International Airlines, PIA) के एक प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि पायलट ने कराची से लाहौर जाते वक्‍त अपनी उड़ान के दौरान 23 जनवरी को इस यूएफओ को देखा गया था।

पीआइए (Pakistan International Airlines, PIA) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पायलट को यह उड़त तस्‍तरी (unidentified flying object, UFO) 23 जनवरी को शाम चार बजे नजर आई थी। हालांकि आसमान में नजर आई वह वस्‍तु क्‍या थी इस पर पीआइए के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि वह यूएफओ ही था या कुछ और… फ्लाइट के कप्तान ने तुरंत कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी थी। हमने जो भी देखा तय प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी रिपोर्ट की।

Share:

Next Post

सिंगापुर में किशोर रच रहा था मस्जिद पर हमले की साजिश

Thu Jan 28 , 2021
सिंगापुर । भारतीय मूल के एक 16 साल के क्रिश्चियन किशोर को दो मस्जिदों में मुस्लिमों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सिंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस लड़के को इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (आइएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसकी साजिश मार्च में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमले […]