विदेश

फ्रांस में घूम सकेंगे वैक्सीन लगवा चुके विदेशी पर्यटक, भारतीयों पर अब भी है प्रतिबंध

पेरिस। पिछले एक साल में कोरोना वायरस(Corona virus) ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है। जानलेवा महामारी(Pandemic) का बुरा प्रभाव कई तरह के व्यवसायों पर पड़ा है जिसमें से ‘टूर एंड टूरिज्म'(Tour and tourism) प्रमुख है। कोरोना वायरस(Corona Virus) का पहला मामला सामने आने के बाद से ही कई देशों ने अपनी विदेशी उड़ानों को बंद कर दिया और लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode)में आ गए। हालांकि वैक्सीन (Vaccine)आने के बाद अब एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।
फ्रांस की जीडीपी (France’s GDP) में ‘टूर एंड टूरिज्म’ ‘(Tour and tourism) व्यवसाय का काफी बड़ा योगदान है, पेरिस का एफिल टावर हो या मशहूर लूव्र संग्रहालय, दुनियाभर से लोग फ्रांस की खूबसूरती देखने यहां आते हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फ्रांस(France’s) ही नहीं विश्वभर के पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं। इस बीच वैक्सीन के जरिए कोरोना से लड़ाई जारी है और कई देश टीका लगवा चुके पर्यटकों का फिर से दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।



फ्रांस भी वैक्सीन लगवा चुके विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक वैक्सीनेशन करवा चुके पर्यटक अलगे सप्ताह से फ्रांस की एतिहासिक गलियों में फिर से घूम सकेंगे। फ्रांस अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए के लिए फिर से खुद को तैयार कर रहा है, हालांकि प्रवेश उन्हें ही दिया जाएगा जिनके पास पूर्ण वैक्सीनेशन की रिपोर्ट होगी। फ्रांस सरकार ने घोषणा कर कहा कि वह टीका लगवा चुके यूरोपीय लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को खत्म करता है।
साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के अधिकांश हिस्सों से वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों को भी फ्रांस आने की अनुमति दी जा रही है। सरकार द्वारा नियमों में दी गई छूट बुधवार से लागू होगी। हालांकि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे देशों के लोगों को अभी एंट्री नहीं दी जाएगी। फिलहाल इस ‘रेड लिस्ट’ देशों की सूची में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील सहित 16 देश शामिल हैं। पर्यटन को लेकर फ्रांस सरकार द्वारा शुक्रवार को नई टूरिज्म गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें कई देशों को ‘नारंगी’ रंग से दर्शाया गया है।

Share:

Next Post

महिला की डिलीवरी पूरी दुनिया में बनी चर्चा का विषय, एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म

Sat Jun 5 , 2021
  वर्ल्ड डेस्क।पिछले महीने पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) के माली की एक महिला की डिलीवरी (delivery) पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी. 25 साल की हलीमा नाम की इस महिला ने एकसाथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. डिलीवरी मे कुछ दिक्कत होने की वजह से वहां की सरकार की तरफ महिला […]