बड़ी खबर व्‍यापार

विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.67 अरब डॉलर पर

– देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे हफ्ते रही गिरावट

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के बढ़ते मामलों (Increasing cases) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के आंकड़ों के मुताबिक 17 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर को इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 अरब डॉलर रह गया था। वहीं 3 सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचकर सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।


रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 17 दिसंबर को समाप्त समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में कमी थी, जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान एफसीए 64.5 करोड़ डॉलर घटकर 572.216 अरब डॉलर रह गया।

इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 47.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.183 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.179 अरब डॉलर हो गया, जबकि आलोच्य हफ्ते आईएमएफ के पास विशेष आहरण अधिकार 19.089 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः बिजली सेक्टर के इतिहास में अधिकतम मांग व सप्लाई का नया रिकार्ड

Sat Dec 25 , 2021
– बिजली की मांग 15692 मेगावाट दर्ज, 2956.27 लाख यूनिट रिकार्ड सप्लाई भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली की अधिकतम मांग व सप्लाई (maximum demand and supply of electricity) के नए रिकार्ड (New records) एक साथ बने। शुक्रवार, 24 दिसंबर को दोपहर 12.56 बजे बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकार्ड 15692 मेगावाट दर्ज हुआ। […]