ढाका। अवामी लीग (Awami League) के पूर्व सांसद बहाउद्दीन नसीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और सेना की कथित मौजूदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अंतरिम प्रशासन पर विदेशी प्रभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
शेख हसीना सरकार में नहीं मिला पाकिस्तान को घुसपैठ का मौका
नसीम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईएसआई पर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में आतंकवादी संगठनों को पनाह, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में ऐसी ताकतों को बांग्लादेश में घुसपैठ का कोई अवसर नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि उस समय देश में आंतरिक सुरक्षा, सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम थी।
बांग्लादेश में आईएसआई ने बनाए ठिकाने
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ आईएसआई अधिकारियों ने देश के भीतर ठिकाने भी बना लिए हैं, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की जनता किसी भी विदेशी खुफिया एजेंसी की मौजूदगी का विरोध कर रही है और इसे राष्ट्रीय संप्रभुता व सुरक्षा के लिए खतरा मानती है। अवामी लीग ने इन आरोपित गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हुए देश की स्वतंत्रता और स्थिरता की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved