इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Indore: बाल-बाल बचे पूर्व सीएम कमल नाथ, अस्‍पताल की लिफ्ट 12 फीट ऊंचाई से नीचे गिरी

इंदौर। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Ex- Chief Minister KamalNath) रविवार को इंदौर के डीएनएस अस्‍पताल (DNS Hospital) पहुंचे। यहां वे पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल (Rameshwar Patel) की तबियत देखने पहुंचे थे। लेकिन यहां पूर्व सीएम समेत कांग्रेस (Congress) के कई दिग्‍गज नेता हादसे के शिकार होते-होते बच गए।

दरअसल जब पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे तो वे लिफ्ट से जा रहे थे। उनके साथ विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल भी लिफ्ट में मौजूद थे। लिफ्ट ओवरलोडिंग (Overloading) के चलते नीचे गिर गई। Lift में  धूल और धुएं का गुबार भरा गया, लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया। हालांकि किसी को भी चोटें नहीं आयी। हादसे की जांच के आदेश दिए गए।

बताया जाता है कि अस्‍पताल (Hospital) की लिफ्ट करीब 12 फीट ऊंचाई से गिरी। वहीं डीएनएस अस्पताल प्रबंधन के ध्रुव संघवी ने बताया कि लिफ्ट में मैं भी था, किसी को चोट नहीं आई। लिफ्ट थोड़ी नीचे बैठ गई। हमने अस्पताल में नई लिफ्ट लगवाई है। हालांकि‍ खासी मशक्‍कत के बाद कमल नाथ को निकाला गया।


मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा DNS हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने DNS हास्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा ADM मुख्यालय हिमांशु चंद्र (Himanshu Chandra) को जांच के लिए आदेशित किया गया है।

कांग्रेस ने लगाया-सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President)के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है। इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) पर कार्रवाई हो।

उनके अनुसार इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण देते कमल नाथ बीच-बीच में हो रही नारेबाजी से भड़क गए। नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को डपटते हुए उन्होंने कह दिया कि आप बंद करते हैं या मैं बंद कर दूं।

Share:

Next Post

4 लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

Sun Feb 21 , 2021
नरसिंहपुर। थाना ठेमी पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए लगभग 4 लाख 10 हजार रूपये कि 41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार रविवार को थाना ठेमी अंतर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्‍त है एवं […]