खेल

पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको ने यूएस ओपन से अपना नाम वापस लिया

न्यूयॉर्क। पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको यूएस ओपन से हटने वाली नवीनतम खिलाड़ी हैं। यूएस ओपन के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की।

ओस्टापेंको, जिन्होंने 2017 में अपना एकमात्र प्रमुख खिताब जीता था, उन्होंने आखिरी बार फरवरी में कतर ओपन में भाग लिया था, जहां वे अंतिम 16 में पहुंचकर बाहर हो गई थीं। ओस्टापेंको विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर फिसल गईं हैं।

दुनिया की शीर्ष 10 महिला खिलाडियों में से छह पहले ही अमेरिकी ओपन से हट चुकी हैं।

दुनिया की नंबर एक ऐश बार्टी, नंबर दो सिमोना हालेप, गत चैंपियन बियांका एंड्रीस्क्यू, एलिना स्वितोलिना, किकी बर्टेंस और बेलिंडा बेनकिक सभी ने न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंडस्लैम को छोड़ने का फैसला किया है।

यूएस ओपन अगले हफ्ते 31 अगस्त से न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चालीहा साहब राष्ट्रीय एकता एवं सिंधू संस्कृति का प्रतीक है: रामेश्वर शर्मा

Tue Aug 25 , 2020
संत नगर। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर समिति के तत्वावधान मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के सहयोग से ‘झूलेलाल चालीहा साहब’ के 16 जुलाई से प्रारंभ 40 दिनों के उपवास एवं पूजा अर्चना का समापन स्थानीय विसर्जन घाट पर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे […]