img-fluid

पूर्व विधायक की भतीजी ने प्‍यार का झांसा देकर युवक से 25 लाख कैश और 55 लाख के गिफ्ट वसूले, अब शादी से इनकार

February 04, 2025

उज्‍जैन । एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक (young man) को प्यार (Love) का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने (lose money) के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Superintendent of Police Office) पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत की है और सबूत भी दिए हैं.

पीड़ित ने सुनाया किस्सा
पूरे मामले को लेकर पीड़ित पवन शुक्ला ने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सिरमौर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी. जिसके बाद युवक-युवती करीब आ गए. इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई. इसके बाद युवती प्रेमिका की तरह रहने लगी.


कई जगह से मंगवाए गिफ्ट
युवक-युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में युवती ने बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक से तकरीबन 25 लख रुपए अपने खाते में डलवाए. साथ ही तकरीबन 55 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाए. जब युवती को यह लगने लगा कि युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा तो प्रेमिका ने युवक से किनारा करना शुरू कर दिया.

पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की. पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने 50 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है.

Share:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर बेनामी संपत्ति हड़पने का आरोप, जांच की मांग

Tue Feb 4 , 2025
बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर बेनामी संपत्ति (benami property) हड़पने के नए आरोप लगे हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) एक्टिविस्ट स्नेहमयी कृष्णा ने सिद्धारमैया और उनके परिवार के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष एक और शिकायत दर्ज कराई है. कृष्णा ने सिद्धारमैया पर बेनामी नामों से संपत्ति अर्जित करने का आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved