विदेश

राफेल सौदे को लेकर फ्रांस ने उठाया बड़ा कदम, जांच के लिए जज की हूई नियुक्ति

राफेल सौदे(Rafale deal) को लेकर जांच के लिए फ्रांस(France) में एक जज की नियुक्ति की गई है. फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी. यह कदम ऐसे में उठाया गया है जब फ्रेंच एनजीओ शेरपा (Shrepa) ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी और फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट (French publication Mediapart) ने इस मामले कई रिपोर्ट प्रकाशित की थी. साल 2018 में भी शेरपा ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब पीएनएफ ने इसे खारिज कर दिया था. बता दें कि राफेल फाइटर जेट की डील 7.8 बिलियन यूरो की थी.

शुक्रवार को फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने बताया कि 14 जून को एक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की आपराधिक जांच शुरू की गई थी. जांच में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (Former President Francois Hollande) जो राफेल सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने के समय पद पर थे, और वर्तमान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron), जो उस समय वित्त मंत्री थे उनके कामकाज को लेकर भी सवाल किए जाएंगे. तत्कालीन रक्षा मंत्री और अब फ्रांस के विदेशी मंत्री (foreign minister) जीन-यवेस ले ड्रियान से भी जुड़ी चीजों को लेकर पूछताछ हो सकती है.



डसॉल्ट एविएशन की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इससे पहले कंपनी कंपनी की तरफ से इस बात को लेकर इनकार किया गया था कि इंडो-फ्रेंच डील में कोई धांधली हुई है.कंपनी का कहना था कि आधिकारिक संगठनों द्वारा कई नियंत्रण किए जाते हैं. कोई भारत (India) के साथ 36 राफेल को लेकर हुई डील में कोई भी धांधली नहीं हुई थी.

वास्तविक अनुबंध में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत टूट गई थी. बाद में दोनों देशों के बीच 2016 में डील साइन की गई थी जिसके तहत 36 राफेल विमान 7.8 बिलियन यूरो के दाम पर तय किए गए थे.

Share:

Next Post

ऑक्सीजन के साथ सभी अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा भी, टोसी इंजेक्शन सहित तीसरी लहर से निपटने के हरसंभव प्रयास होंगे

Sat Jul 3 , 2021
1 लाख रेमडेसिविर का स्टॉक, मेडिकल किट डिपो भी स्थापित इंदौर।  कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका को झेलने के बाद अब शासन-प्रशासन तीसरी लहर को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। ऑक्सीजन के मामले में इंदौर को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आज ही मुख्यमंत्री द्वारा 11 करोड़ की लागत वाले 11 ऑक्सीजन प्लांटों […]