भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

आज से शुरू हो रहा हनुवंतिया जल महोत्‍यव

खण्डवा । जिले के हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस जल महोत्सव का शुभारंभ आज (मंगलवार को) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रसारण की भी व्यवस्था की जायेगी।

खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया कि हनुवंतिया में यह जल महोत्सव एक महीने तक चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3.00 बजे भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इसका शुभारम्भ करेंगे। 15 जनवरी 2021 तक चलने वाले इस जल महोत्सव में मध्यप्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचेंगे और हनुवंतिया की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने महोत्सव स्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई और बिजली की सतत आपूर्ति व्यवस्था रखने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि एक माह तक हनुवंतिया में आयोजित होने वाले जल महोत्सव के दौरान वहां आने वाले पर्यटकों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां तीन शिफ्ट में चिकित्सक तैनात रहेंगे। प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए डॉ. अरविंद चौहान, दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक के लिए डॉ. रविन्द्र दोगाया एवं रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक के लिए डॉ. सुनिल लोमडे यहां मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. शहजाद अंसारी , डॉ. संजय पटेल, डॉ. आसिफ खान, की ड्यूटी भी हनुवंतिया स्थित अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र में लगाई गई है।

 

Share:

Next Post

'अन्नदाता' के समर्थन में आये अन्ना हजारे को लेकर नितिन गडकरी ने कह डाली ये बड़ी बात

Tue Dec 15 , 2020
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी है, सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन का असर अब केंद्रीय मंत्रियो मे भी देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा किसानों के समर्थन में अनशन शुरू करने की आशंका को […]