जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

लॉकडाउन के संशय में उलझा फल-सब्जी कारोबार

जबलपुर। शहर में फल-सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को पिछले कई दिनों से चल रही लंबी अवधि के लॉकडाउन की खबर ने परेशान कर रखा है। किसानों से सब्जी खरीदे या नहीं, फल की खरीदी करें या नहीं। सिर्फ इसी बात को लेकर रोजाना का कारोबार प्रभावित होने लगा है।
उधर कलेक्टर ने भी इशारा कर दिया है कि शनिवार और रविवार के बाद भी लॉकडाउन लग सकता है। यही वजह है कि कृषि उपज मंडी स्थित थोक सब्जी मंडी में किसानों से उपज लेने में व्यापारी कतराने लगे हैं। यदि ज्यादा मात्रा में सब्जी खरीदी तो उसकी खपत कैसे होगी। यह सबसे बड़ा सवाल कारोबार करने वालों के सामने खड़ा हो चुका है।

Share:

Next Post

सीएम शिवराज ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए

Fri Jul 17 , 2020
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन नन्दी हाल से किये। दर्शन उपरान्त मन्दिर के पुजारियों द्वारा स्वस्तिवाचन और शान्तिपाठ किया गया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान, […]