img-fluid

सैर-सपाटा करने वालों की मौज, अब सपनों के शहर में जाकर करें फन; एयरलाइंस ने कर दिया इंतजाम

July 03, 2025

डेस्क: यदि आप मुंबई (Mumbai) या आसपास के शहरों (City) में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. अब आपको अपने सपनों के शहर तक पहुंचने के लिए एक एयरपोर्ट (Airport) से दूसरे एयरपोर्ट के बीच भटकना नहीं पड़ेगा. जी हां, इंडिगो (Indigo) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) से एम्स्टर्डम (Amsterdam) के शिपहोल एयरपोर्ट के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट (Flight) शुरू की हैं. बता दें कि यह इंडिगो की दूसरी लंबी दूरी की फ्लाइट है. इससे पहले, इंडिगो ने मुंबई से मैनचेस्टर के बीच फ्लाइट शुरू की थी.


इंडिगो के अनुसार, मुंबई-एम्स्टर्डम फ्लाइट सप्ताह में तीन बार (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) ऑपरेट होगी. इसके लिए इंडिगो अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्‍लेन का उपयोग करेगी. आपको बता दें कि एम्स्टर्डम का शिपहोल एयरपोर्ट नकेवल दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है, बल्कि यूरोप का एक प्रमुख केंद्र भी है. यह नई फ्लाइट न केवल इंडिगो के तेजी से बढ़ते इंटरनेशनल नेटवर्क को मजबूत करेगी, बल्कि भारतीय पैसेंजर्स के लिए लंबी दूरी के एयर ट्रैवल को सस्ता, सुविधाजनक और सुलभ भी बनाएगी.

इस फ्लाइट के जरिए पैसेंजर को एम्स्टर्डम से यूरोप, उत्तरी अमेरिका और कनाडा के लिए कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी. इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स के अनुसार, मुंबई-एम्स्टर्डम फ्लाइट भारत को दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक और कदम है. यह फ्लाइट न केवल पर्यटकों, व्यापारियों और छात्रों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी देगी, बल्कि भारत और नीदरलैंड के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों को भी मजबूत करेगी.

Share:

  • CM ने थप्पड़ मारने को उठाया हाथ, कौन है वह पुलिस अफसर; इंस्पेक्टर से बना ASP

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क: यह अधिकारी हैं कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ (Dharwad) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) नारायण वेंकप्पा बारमानी (Narayan Venkappa Baramani). वह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारामय्या (CM Siddaramaiah) पर सार्वजनिक अपमान (Public Humiliation) का आरोप लगाते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) के लिए अर्जी दे दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved