बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त वर्ष 2020 -21 के पहले सात माह में सोने का आयात 47.42 प्रतिशत गिरा

3d gold bars and coins on white

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर माह के दौरान सोने का आयात 47.42 प्रतिशत घटकर 9.28 अरब डॉलर रह गया। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान सोने का आयात 17.64 अरब डॉलर रहा था। हालांकि अक्टूबर 2020 में सोने का आयात 36 प्रतिशत बढ़ा है।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार 2020 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चांदी का आयात भी 64.65 प्रतिशत घटकर 74.2 करोड़ डॉलर रह गया। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 49.5 प्रतिशत घटकर 11.61 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है।

सोने और चांदी के आयात में गिरावट से देश के व्यापार घाटे में भी कमी आई है। आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा होता है। अप्रैल-अक्टूबर में व्यापार घाटा घटकर 32.16 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 100.67 अरब डॉलर था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमित अहमद पटेल की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Sun Nov 15 , 2020
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी अहमद पटेल को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। अब उनके स्वास्थ्य में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है। अहमद पटेल पिछले एक माह से कोरोना […]