मनोरंजन

गुस्से-शराब से हमेशा दूर रहा गब्बर, हां, रोजाना 30 कप चाय जरूर पी


आज है ख्यात अभिनेता अमजद खान की सालाना बरसी
ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभा कर अमर होने वाले अभिनेता अमजद खान अपने नीजी जीवन में गुस्से और शराब से काफी दूर रहे अमजद चाय पीने के जरूर शौकिन रहे और दिन भर में लगभग 30 कप चाय पी जातें थे। उनके द्वारा निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी जीवत है।

आज ही के दिन 27 जुलाई 1992 को गब्बर इस दुनिया से रुखसत हो गया था बहुत कम लोग जानते हैं कि पहले शोले फिल्म में गब्बर का रोल डैनी के लिए लिखा गया था परन्तु उनके मना करने पर अमजद खान को फिल्म दी गई। पहले तो अमजद खान घबरा से गए लेकिन बाद में उन्होंने इसे एक चैलेंज के रूप में लेते हुए हिंदी सिनेमा का एक अविस्मरणीय इतिहास लिख दिया। 12 नवंबर 1940 जन्मे अमजद खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता जयंत फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक रह चुके थे। अमजद खान ने बतौर कलाकार अपने अभिनय जीवन की शुरूआत वर्ष 1957 में प्रदर्शित फिल्म अब दिल्ली दूर नही से की। इस फिल्म में अमजद खान ने बाल कलाकार की भूमिका निभाई। फिल्म कुर्बानी में अमजद खान ने हास्य अभिनय सभी का दिल जीता।
यह थीं गब्बर की सुपरहिट फिल्में
शोले, याराना, कालिया, कुर्बानी, लावारिस, सते पे सत्ता, मुकद्दर का सिकंदर, देस परदेस, मि. नटवरलाल, रामगढ़ के शोले, हिम्मतवाला, नसीब, चोर पुलिस, उत्सव, धर्म कांटा, बरसात की एक रात, रूदाली, हम किसी से कम नहीं, बगावत, गंगा की सौगंध आदि ।

Share:

Next Post

लीसेस्टर सिटी के जेमी वर्डी ने जीता प्रीमियर लीग का गोल्डन बूट अवॉर्ड

Mon Jul 27 , 2020
लंदन। लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वर्डी को इस साल के प्रीमियर लीग सत्र का गोल्डन बूट विजेता चुना गया है। वर्डी इस साल लीग में 23 गोल कर टॉप स्कोरर भी रहे। 33 वर्षीय वर्डी यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वर्डी के अलावा आर्सेनल के पियरे-एमरिक ऑबामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी […]