खेल

लीसेस्टर सिटी के जेमी वर्डी ने जीता प्रीमियर लीग का गोल्डन बूट अवॉर्ड

लंदन। लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वर्डी को इस साल के प्रीमियर लीग सत्र का गोल्डन बूट विजेता चुना गया है। वर्डी इस साल लीग में 23 गोल कर टॉप स्कोरर भी रहे।

33 वर्षीय वर्डी यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वर्डी के अलावा आर्सेनल के पियरे-एमरिक ऑबामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी इंग्स ने इस सीजन का अंत 20-20 गोलों के साथ किया।

लीसेस्टर के प्रबंधक ब्रेंडन रॉजर्स ने कहा, “यह एक शानदार व्यक्तिगत उपलब्धि है। हम उसकी गुणवत्ता और गोलों के बिना वहां नहीं पहुंचते जहां आज हम हैं।”

उन्होंने कहा, “उनके साथ काम करने में आनंद आता है। उनकी मानसिकता महान है। यह एक बहुत बड़ी बात है और हम उनके लिए खुश हैं।”

वहीं, मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर एडरसन को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तो भाजपा की नगर कार्यकारिणी में महामंत्री का एक पद सिंधिया का

Mon Jul 27 , 2020
जल्द ही होना है प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा पार्टी में आए कांग्रेसियों को भी चाहिए बड़े पद इन्दौर। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नगर की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी जाएगी। जिस तरह से सिंधिया ने मंत्रिमंडल में अपने समर्थकों को शामिल करने का दबाव बनाया था, उससे माना जा रहा है […]