बड़ी खबर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया सिद्धू मूसेवाला के हत्‍यारे का नाम, हत्‍या की वजह का भी किया खुलासा

नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच जारी है। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की वजह को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह मूसेवाला से क्यों नाराज था और हत्या क्यों हुई। इस दौरान उसने हत्या की प्लानिंग की जानकारी होने की बात भी कबूली। खास बात है कि बिश्नोई का नाम हत्या के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आ रहा है।

एक चैनल से खास बातचीत में बिश्नोई ने बताया कि वह मूसेवाला से काफी ज्यादा नाराज था, लेकिन हत्या की प्लानिंग करने से इनकार कर दिया। उसने कहा, ‘हत्या बाहर गोल्डी भाई थे, उन्होंने किया है सारा। मैं इससे खफा था काफी। जिसे मैं अपना बड़ा भाई मानता था विक्की मिद्दूखेड़ा, उनके मर्डर में इसकी इन्वॉल्वमेंट थी। हमारे एंटी गैंग को यह सपोर्ट करता था। जेलों में भी उनसे बात करता था। जेलों में भी उनको सपोर्ट करता।’


मूसेवाला के सियासी ‘कनेक्शन’
बिश्नोई ने मूसेवाला पर राजनीतिक प्रभाव के चलते भी विरोधियों के मदद करने के आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में उसने कहा, ‘कांग्रेस में इसकी काफी अच्छी पकड़ थी। उस टाइम मौजूदा सीएम था चन्नी, कॉमेडियन, राजा वडिंग के साथ इसके रिलेशन थे, तो पुलिस इसके प्रभाव में थी। काफी बड़ा नाम था, काफी बड़ा चर्चित आदमी था। हमारे विरोधियों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था, तो हम इसके खिलाफ थे।’

क्या थी हत्या में भूमिका
माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ के अलावा बिश्नोई की ही मूसेवाला की हत्या में सबसे बड़ी भूमिका रही है। इंटरव्यू में उसने बताया, ‘मुझे पता था, यह प्लानिंग गोल्डी भाई, सचिन की थी। मुझे यह पता जरूर था, लेकिन मेरी प्लानिंग नहीं थी।’

मूसेवाला की 22 मई 2022 को शाम 5:30 के आसपास पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबरें थी कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Share:

Next Post

ट्रेन में यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत, 200 किलोमीटर तक नहीं मिली कोई मदद

Wed Mar 15 , 2023
चक्रधरपुर (Chakradharpur) । झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर स्टेशन (Chakradharpur Station) में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री का शव (dead body) साउथ बिहार एक्सप्रेस (Bihar Express) से उतारा गया. दरअसल, इस यात्री की मौत ट्रेन में ही हो गई थी. शव की पहचान 38 वर्षीय पपलू दास के रूप में की […]