नई दिल्ली । आईपीएल में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार(spinner Harpreet Brar) को जब एजबेस्टन टेस्ट(Edgbaston Test) से पहले टीम इंडिया(Team India) के प्रैक्टिस सेशन में देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया। भारत को 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। हरप्रीत ना तो टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा है और ना ही वह इंडिया ए के स्क्वॉड में थे जो उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रोका जाए। तो ऐसे में हर किसी के जहन में सवाल था कि हरप्रीत बरार कैसे टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे, किसने उन्हें बुलाया और क्यों उनकी जरूरत पड़ी?
बीसीसीआई ने 29 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म XI पर हरप्रीत बरार के टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें हरप्रीत बरार ने खुद बताया कि वह नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल के कहने पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए।
A feeling of home 🏠 away from home in Birmingham #TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh
WATCH 🎥🔽
— BCCI (@BCCI) June 29, 2025
बरार ने बीसीसीआई वीडियो में कहा, “मेरी पत्नी स्विंडन से है। यह बर्मिंघम के बहुत करीब है, यह 1-1.5 घंटे की ड्राइव है। मैं शुभमन (गिल) से बात कर रहा था, उसने मुझे कल मैसेज किया। इसलिए मैंने सोचा कि चलो वहां (बर्मिंघम) जाकर अभ्यास करें।” बरार के अलावा, चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी गेस्ट बॉलर के रूप में भारत नेट्स में शामिल हुए थे।
बता दें, 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 शतक लगाने के बावजूद 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में तो जसप्रीत बुमराह चमके जिन्होंने पंजा खोला, मगर दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारत उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दे सकता है, ऐसे में अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। वहीं अगर पिच स्पिन फ्रैंडली होती है तो कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved