img-fluid

गौतम गंभीर नहीं… किसके कहने पर टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे हरप्रीत बरार; खुल गया राज

June 30, 2025

नई दिल्‍ली । आईपीएल में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार(spinner Harpreet Brar) को जब एजबेस्टन टेस्ट(Edgbaston Test) से पहले टीम इंडिया(Team India) के प्रैक्टिस सेशन में देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया। भारत को 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। हरप्रीत ना तो टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा है और ना ही वह इंडिया ए के स्क्वॉड में थे जो उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रोका जाए। तो ऐसे में हर किसी के जहन में सवाल था कि हरप्रीत बरार कैसे टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे, किसने उन्हें बुलाया और क्यों उनकी जरूरत पड़ी?


बीसीसीआई ने 29 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म XI पर हरप्रीत बरार के टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें हरप्रीत बरार ने खुद बताया कि वह नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल के कहने पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए।

बरार ने बीसीसीआई वीडियो में कहा, “मेरी पत्नी स्विंडन से है। यह बर्मिंघम के बहुत करीब है, यह 1-1.5 घंटे की ड्राइव है। मैं शुभमन (गिल) से बात कर रहा था, उसने मुझे कल मैसेज किया। इसलिए मैंने सोचा कि चलो वहां (बर्मिंघम) जाकर अभ्यास करें।” बरार के अलावा, चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी गेस्ट बॉलर के रूप में भारत नेट्स में शामिल हुए थे।

बता दें, 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 शतक लगाने के बावजूद 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में तो जसप्रीत बुमराह चमके जिन्होंने पंजा खोला, मगर दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।

बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारत उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दे सकता है, ऐसे में अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। वहीं अगर पिच स्पिन फ्रैंडली होती है तो कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।

Share:

  • आमिर की इस फिल्म में आलिया-दीपिका और श्रद्धा नहीं करना चाहती थीं काम

    Mon Jun 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (‘Stars on the Ground’) के चलते सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कर रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। फिल्म का बीते 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved