विदेश

जर्मनी भी आया कोविड-19 प्रभावित भारत को सहायता मुहैया कराने आगे


बर्लिन । जर्मनी (Germany) कोविड-19 (Covid-19) मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारत (India) को इस स्थिति से निपटने में मदद के लिए आपातकालीन सहायता (Sending Emergency Assistance) भेजने पर विचार कर रहा है। जर्मनी के रक्षा मंत्रालय (Germany Ministry of Defense) ने कहा कि वह भारत को एक सचल ऑक्सीजन जनरेटर और अन्य सहायता प्रदान करने की (Oxygen Generators and Other Assistance) संभावना का पता लगा रहा है।

जर्मनी Germany की चांसलर एंजेला मर्केल ने इससे पहले भारत के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की थी और कहा था कि जर्मनी ‘‘तात्कालिक रूप से एक सहायता अभियान तैयार कर रहा है।’’ जर्मनी की सेना ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अन्य देशों या अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए अब तक 38 सहायता अभियान संचालित किये हैं।


वहीं, पाकिस्तान ने कोविड-19 की घातक लहर से लड़ने में मदद देने के लिए भारत को वेंटिलेटर समेत अन्य राहत सामग्रियां उपलब्ध कराने की पेशकश की है और कहा कि दोनों देश वैश्विक महामारी के कारण उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए आगे सहयोग के संभावित तरीकों की संभावनाएं तलाश सकते हैं। पाकिस्तान कुछ खास सामग्रियां भेजने के लिए तैयार है। यहां से आए बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की मौजूदा लहर के मद्देनजर भारत के लोगों के साथ एकजुटता के भाव से, पाकिस्तान ने भारत को वेंटिलेटर, बी पीएपी एवं डिजिटल एक्स-रे मशीनें, पीपीई तथा अन्य संबंधित वस्तुओं की सहायता देने की पेशकश की है।

इसमें कहा गया कि पाकिस्तान और भारत के संबंधित अधिकारी राहत सामग्रियों की त्वरित आपूर्ति के लिए तौर-तरीकों पर काम कर सकते हैं। बयान में कहा गया, “वे (अधिकारी) वैश्विक महामारी के कारण आई चुनौतियों से निपटने के लिए आगे के सहयोग के तरीके तलाश सकते हैं।” यह पेशकश प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के बाद की गई है। उन्होंने कहा, “हमें मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती से मिलकर लड़ना होगा।

Share:

Next Post

आप 6 फीट की दूरी पर भी हो सकते हैं कोरोना का शिकार, नई रिसर्च में खुलासा

Mon Apr 26 , 2021
वॉशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस बात पर जोर देता आया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए 6 फीट (6-Feet Distance) की दूरी है जरूरी। यानी दो लोगों के बीच यदि 6 फीट की दूरी होगी, तो उन्हें संक्रमण का खतरा अपेक्षाकृत कम रहेगा। WHO की इस गाइडलाइन पर पूरी दुनिया अमल […]