देश

फ्लाइट में सीट के नीचे मिला सोना, देखकर सब रह गए हैरान


नई दिल्ली । बीते सप्ताह चेन्नई एयर कस्टम ने एक पैसेंजर से 1 करोड़ 23 लाख की कीमत का 2.4 किलोग्राम सोना जब्त किया था, एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है. अब दिल्ली की कस्टम टीम ने इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) से 49.9 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.

कस्टम ऑफीसर के मुताबिक 1 किलोग्राम से ज्यादा सोना फ्लाइट की एक सीट के नीचे छुपाया गया था. दिल्ली एयर कस्टम की टीम ने सोने की 31 रॉड बरामद की हैं जिनका वजन 1138 ग्राम और कीमत 48,90,250 रुपए है. ये सोना दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा हुआ था. इंडिगो फ्लाइट दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आई, इसके बाद इसकी अगली उड़ान पुणे के लिए थी. इसी दौरान कस्टम की टीम ने 1962 के एक्ट की धारा 110 के तहत फ्लाइट की जांच की और 1.13 किलोग्राम सोने को जब्त किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार सीट के नीचे इतना सारा सोना आया कहां से और कैसे.

पिछले सप्ताह भी जब्त हुआ था 463 ग्राम सोना जब्त
बदा तें, 14 दिसंबर को चेन्नई एयर कस्टम ने एक यात्री के पास से 12 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की थी. इससे पहले चेन्नई एयर कस्टम ने दुबई से आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में छानबीन के दौरान 23.6 लाख रुपए का 463 ग्राम सोना जब्त किया था. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क आयुक्त ने कहा था कि एक खुफिया सूचना के आधार पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान जो दुबई से आई थी, उसकी तलाशी ली गई थी. टेप के साथ लिपटे पेस्ट के रूप में 406 ग्राम वजन वाले सोने से युक्त दो पैकेट विमान की बॉडी/वॉल के भीतरी पैनल में एक सीट के बगल में छुपाए गए थे.

Share:

Next Post

दिल्ली : PM मोदी अचानक पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

Sun Dec 20 , 2020
नई दिल्‍ली । रविवार सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया। यहां उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिख गुरु के शहीदी दिवस पर पंजाबी […]