आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, आज सुबह थाडी-अंकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वहीं, कुछ के समय में बदलाव किया है।
सीपीआरओ ने बताया कि बुधवार सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई। इसके बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने छह एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है। रेलवे ने बताया की रेलवे ट्रैक की सफाई की जा रही है। जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।
रेलवे विभाग ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उसमें 6 एक्सप्रेस ट्रेनें 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम को रद्द की गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved