टेक्‍नोलॉजी

ये खास फीचर्स के साथ GoPro HERO9 ब्लैक कैमरा भारत में भी उपलब्‍ध

GoPro ने एलान कर दिया है कि वो हीरो9 ब्लैक एक्शन कैमरा को भारत में उपलब्ध करवा रहा है जिसकीसेल पहले ही यानी की 6 नवंबर से शुरू हो चुकी है, हीरो9 ब्लैक में 23.6 मेगापिक्सल का सेंसर है जो आपको 5K वीडियो और 20 मेगापिक्सल का फोटो देता है। इसमें आपको नेक्स्ट जेनरेशन हाइपरस्मूद 3.0 वीडियो स्टैबिलाइजेशन मिलता है। इसमें आपको नया फ्रंट फेसिंग डिस्प्ले, बड़ा रियर डिस्प्ले और 30 प्रतिशत की ज्यादा बैटरी मिलती है।

कीमत

हीरो9 ब्लैक भारत में 49,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। रिटेल पार्टनर की अगर बात करें तो इसमें एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, रिलायंस और क्रोमा के स्टोर्स शामिल हैं। गोप्रो ने कहा कि उसने हीरो9 ब्लैक में से प्लास्टिक को हटा दिया है. इसकी पैकजिंग एक हाई क्वालिटी केस में दी गई है। गोप्रो हीरो9 ब्लैक गो प्रो मैक्स, हीरो08 ब्लैक, हीरो07 ब्लैक और गोप्रो 2020 एक्शन कैमरा लाइनअप में शामिल होगा।

फीचर्स

फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें इमेज सेंसर दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के फोटो आउटपुट के साथ आता है। वीडियो आउटपुट की बात करें तो हीरो09 30 fps पर 5k वीडियो रिकॉर्ड करता है और 60 fps पर 4k, 120 fps पर 2.7K, 120 fls पर 1440p और 240 fps पर 1080p. इसको अच्छे से लेवल करने के लिए इसमें हाइपर स्मूद 3.0 दिया गया है।

वीडियोग्राफर्स 1080p पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे तो वहीं वेबकैम मोड भी. कैमरा में हिंडसाइट, लाइवबर्स्ट, शिड्यूल कैप्चर और ड्यूरेशन कैप्चर जैसे फीचर दिए गए हैं। आफ सुपरफोटो और HDR नाइट लैप्स वीडियो भी बना सकते हैं।
इसमें आपको 1.4 इंच का फ्रंट कल डिस्प्ले मिलता है। 2.27 इंच रियर टच डिस्प्ले. 3 माइक्रोफोन्स की सुविधा और ऑडियो प्लेबैक के लिए इसमें बड़े स्पीकर्स दिए घए हैं। बैटरी के मामले में इसमें आपको 30 प्रतिशत और ज्यादा बैटरी मिलती है। ये 33ft तक वॉटरप्रूफ है।

Share:

Next Post

NGT का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक

Mon Nov 9 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) दिवाली के मौके पर पटाखों जलाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया है। इस दफा दिवाली पर पटाखे नहीं जलाए जा सकेंगे। सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर 9 नवंबर की मध्यरात्रि […]