इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

पचमढ़ी में सरकार, विचार मंथन से निकला अमृत बंटेगा जनता

  • शिवराज के नेतृत्व में ही चुनाव होने के कैलाश के बयान के निकलने लगे सियासी मायने

इंदौर। कल रात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित उनकी पूरी कैबिनेट बस में भरकर पचमढ़ी पहुंची, जहां आज सुबह से चिंतन शिविर शुरू हो गया। दो दिन के इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा उसे जनता में बांटने के दावे किए गए हैं। रवाना होते वक्त बस में बैठे मुख्यमंत्री ने माइक के जरिए सभी मंत्रियों को संबोधित किया और कोरोना काल में जिस तरह टीम वर्क के रूप में काम किया उसे अद्भुत बताया।

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि इस चिंतन बैठक में पौने दो साल का रोड मैप बनाया जाएगा, जिस पर अमल करेंगे और उसे पूरा देश देखेगा। हम सबको मिलकर आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त प्रदेश बनाना है जहां जनता सुखी हो और हमारी पूरी टीम जनकल्याण के लिए काम करे। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लोक कल्याण के लिए विचार करेंगे और उससे अमृत निकलेगा। रात को पचमढ़ी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री अलग-अलग होटलों में ठहरे और आज सुबह से चिंतन बैठकें शुरू हो गई। आज और कल दो दिन विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर मंथन होगा।


आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अपने कई मंत्रियों को संबोधित करेंगे। वहीं तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी, राशन वितरण, सीएम राइज स्कूल, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, जल जीवन मिशन से लेकर अनुसूचित जाति संबंधित विषय, प्रधानमंत्री आवास योजना, कर्मचारी संघों की समस्याओं पर दिनभर चर्चाएं चलेंगी। वहीं दूसरी तरफ भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चौंकाने वाला बयान दिया कि 2023 में विधानसभा चुनाव शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। श्री विजयवर्गीय के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे और शराबबंदी सहित अन्य मुद्दों पर भी विजयवर्गीय ने अपनी बात रखी।

Share:

Next Post

28 मार्च से दो दिनी बैंक हड़ताल

Sat Mar 26 , 2022
आज से चार दिन तक बैंकों में काम रहेगा ठप इंदौर। आज शनिवार की छुट्टी के बाद कल रविवार की छुट्टी है और फिर सोमवार तथा मंगलवार को भी बैंक हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। यानी चार दिन तक लगातार बैंकों में काम नहीं होगा। लगातार चार दिन बैंकों में काम नहीं […]