देश व्‍यापार

कोल इंडिया में तीन फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government ) सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कोयला कंपनी (largest public sector coal company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL) में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। यह हिस्सेदारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एक जून से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से बेची जाएगी।


सीआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेची जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त बोली आने पर इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प रखा गया है। यह ओएफएस खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून को जारी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक विक्रेता ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 9,24,40,924 इक्विटी शेयर को बेचने का प्रस्ताव दिया है। यह बिक्री खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून को होगी, जो कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.5 फीसदी है। इसके अलावा ज्यादा बोली आने पर इतने ही संख्या में और शेयर यानी 1.5 फीसदी और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया का शेयर आज 241.20 रुपये पर बंद हुआ है। इस दर से कंपनी की तीन फीसदी हिस्सेदारी की कीमत करीब 4,400 करोड़ रुपये होगी।

Share:

Next Post

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने सलकनपुर में किया भव्य देवीलोक का शिलान्यास

Thu Jun 1 , 2023
-महाकाल लोक की तर्ज पर 211 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा देवीलोक भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को सीहोर जिले के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर (Famous Devi Dham Salkanpur) में 211 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विजयासन माता के भव्य देवीलोक (Vijayasan Mata’s Grand […]