उज्जैन। सरकार ने अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए शिक्षक चयन परीक्षा के लिए उनकी आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आयु सीमा नौ साल बढ़ा दी गई है। अब सामान्य वर्ग के पुरुष 49 वर्ष तक और महिला 54 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगी। अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित रहेंगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत, गायन-वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 28 जनवरी से 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा आनलाइन आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 20 मार्च है। कोरोना काल के दौरान हर परीक्षा में दी जा रही तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट को इस चयन परीक्षा में समाप्त कर दिया गया है। हालांकि पात्रता परीक्षा में इसे लागू किया गया था। इससे पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थी इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। आवेदक की अधिकतम आयु एक जनवरी, 2024 को 40 वर्ष की होनी चाहिए। ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा छूट में शामिल नहीं किया गया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved