बड़ी खबर

पुलवामा आतंकी हमले पर राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, बोले- सेना 360 डिग्री अप्रोच के…

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर यहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा बल हालात को काबू करने के लिए 360 डिग्री अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं. आतंकी ने एक 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि एक-आद घटना लोगों के मन में डर पैदा करती है, जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसकी चिंता हमारी सुरक्षा फोर्स करेगी. संजय पंडित के परिवार से मिलने पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ति भी पहुंचीं.

आतंकवादियों ने संजय पंडित को तब निशाना बनाया जब वह बाजार जा रहे थे.कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की लक्षित हत्या की यह एक और घटना है. पुलिस ने बताया कि एक एटीएम के सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले संजय शर्मा पर दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के अचन इलाके में करीब 11 बजे गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी. उन्होंने बताया कि राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह हमला शर्मा के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर किया गया. उनके सहकर्मियों ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों पर पूर्व में हुए हमलों के बाद से वह रात की ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे.

सेना को दी गई खुली छूट
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों के नेताओं ने हत्या की निंदा की. सिन्हा ने कहा कि उनके प्रशासन ने आतंकवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है. उन्होंने यहां एक बयान में कहा, शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. प्रशासन को आतंकवादियों से निपटने के लिए खुली छूट दी गई है और हम आतंकवाद की इस तरह की हरकतों का मुकाबला करना जारी रखेंगे.


हमले की जांच की जा रही
कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एवं अचन इलाके के निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे. पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), दक्षिण कश्मीर क्षेत्र, रईस भट्ट ने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला था. उन्होंने बताया कि घटना वाले गांव में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा, हमने यहां भी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. किन परिस्थितियों में यह हमला हुआ, वह जांच का विषय है. हम जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

2022 में 18 आम लोग आतंकी हमले में मारे गए
पिछले साल, आतंकवादियों ने नागरिकों पर करीब 30 हमले किए थे, जिनमें तीन कश्मीरी पंडित, राजस्थान से एक बैंक प्रबंधक, जम्मू की एक शिक्षिका और आठ बाहरी श्रमिक सहित 18 लोग मारे गये थे. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बर्बर हत्या कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा, मैं संजय जी की बर्बर हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदना और समर्थन है. इस हत्या ने एक बार फिर घाटी में सुरक्षा की स्थिति और कानून व्यवस्था पर सवाल पैदा किया है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में विफल रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने हमले के साजिशकर्ताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने अनंतनाग में पत्रकारों से कहा, कुछ दिन पहले दक्षिणपंथी आतंकवादियों ने राजस्थान में मुस्लिम समुदाय के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी. आज आपने हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति को मार डाला. आपमें और उनमें क्या अंतर है?

Share:

Next Post

नईखेड़ी के समीप बीएड् के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत

Mon Feb 27 , 2023
रात में सूचना के बाद पुलिस पहुँची-आधार कार्ड से हुई शिनाख्त उज्जैन। कल देर रात नईखेड़ी के समीप एक युवक की टे्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गई है तथा […]