भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बहन की मौत पर भी गोविंद सिंह ने नहीं रोकी पदयात्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और सबसे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह आजकल भिंड जिले में नदी बचाओ पदयात्रा पर निकले हुए हैं। रविवार को उनकी यात्रा भारौली पहुंची तभी खबर आई कि हृदयाघात से उनकी छोटी बहन विमला जादौन का निधन हो गया है। इस खबर के बाद डॉ. गोविंद से ने अपने बेटे अमित सिंह को ग्वालियर रवाना कर दिया। समर्थकों के कहने के बाद भी उन्होंने यात्रा स्थगित नहीं की। डॉ. गोविंद सिंह 5 से 11 सितंबर तक भिंड और दतिया में नदी बचाओ पदयात्रा पर निकले हैं। शनिवार को सुबह लहार स्टेडियम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उनकी पदयात्रा शुरू की थी। इस पदयात्रा में लगभग 500 लोग साथ चल रहे हैं। रविवार को जैसे ही डॉ. सिंह के बहन के निधन की सूचना आई पहले तो लगा कि यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन भी समाप्त हो जाएगा, लेकिन डॉ. सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन रखकर अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी और यात्रा यथावत 11 सितंबर तक जारी रखने की घोषणा भी कर दी। डॉ. सिंह का कहना है कि हर अच्छे काम में बाधा आती है हम इस निजी दुख को सहन करके पदयात्रा जारी रखेंगे।

Share:

Next Post

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में करोड़ों का नुकसान

Sun Sep 6 , 2020
नई दिल्ली। बॉम्बे स्‍टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध 10 शीर्ष कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799 .05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में सबसे ज्यादा घटोतरी दर्ज की गई है। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक 10 […]