• img-fluid

    GST काउंसिल: ऑनलाइन गेमिंग और फर्टिलाइजर पर टैक्स में मिल सकती है राहत

  • June 22, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। जीएसटी (GST) से जुड़े मामलों की शीर्ष संस्था जीएसटी काउंसिल (GST Council Meeting) की शनिवार को होने वाली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) पर टैक्सेशन (Taxation) और फर्टिलाइजर पर टैक्स (Tax on fertilizer) कम करने संबंधी संसदीय समिति की सिफारिश समेत अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में काउंसिल के पिछले निर्णयों के आधार पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर (Goods and Services Tax (GST) rate) को युक्तिसंगत बनाने और जीएसटी कानूनों में संशोधन पर रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए गठित ‘मंत्रियों के समूह’ (जीओएम) की प्रगति पर भी चर्चा होने की संभावना है।


    इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
    काउंसिल फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनियों और किसानों के हित में पोषक तत्वों और कच्चे माल पर जीएसटी घटाने के लिए फरवरी में रसायन और उर्वरक पर संसद की स्थायी समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर भी चर्चा कर सकती है। फिलहाल फर्टिलाइजर पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है जबकि सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे कच्चे माल पर 18 प्रतिशत की ऊंची दर से कर लगता है। काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए दांव के पूरे मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय की समीक्षा कर सकती है। यह निर्णय एक अक्टूबर, 2023 को लागू हुआ था। जुलाई और अगस्त की बैठकों में काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ को कर-योग्य दावों के रूप में शामिल करने के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी दी थी।

    जीएसटी चोरी के आरोप
    इस फैसले के बाद वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 70 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें से कई कंपनियां नोटिस के खिलाफ अदालत चली गई हैं।

    कॉरपोरेट गारंटी के संबंध में काउंसिल कंपनियों द्वारा अपनी सब्सिडयरी को दी गई गारंटी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के अपने फैसले की भी समीक्षा कर सकती है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल रेट्स को तर्कसंगत बनाने पर जीओएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर सकती है। पिछले एक साल में जीओएम का दो बार पुनर्गठन किया गया है और अब इसके प्रमुख बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं।

    स्पेक्ट्रम शुल्क पर जीएसटी
    जीएसटी काउंसिल यह साफ कर सकती है कि दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम शुल्क के लिए भुगतान की जाने वाली किस्तों के साथ जीएसटी देना होगा। मौजूदा समय में जीएसटी प्रणाली के तहत शून्य, पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत दर वाले पांच कर स्लैब हैं। विलासिता वाली वस्तुओं पर 28 प्रतिशत दर के अलावा उपकर भी लगाया जाता है।

    आठ महीने बाद हो रही बैठक
    बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। यह बैठक आठ महीने के अंतराल के बाद हो रही है। जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक सात अक्टूबर, 2023 को हुई थी।

    Share:

    महाराष्ट्र : 'शर्टलेस सपोर्ट' पर भड़के राज ठाकरे के बेटे अमित, चाचा उद्धव को दिया करारा जवाब

    Sat Jun 22 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आते ही ठाकरे परिवार (Thackeray Family) में सियासी दुश्मनी गहरी होती दिख रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) ने पहली बार अपने चाचा और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को जवाब दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved