बड़ी खबर

बड़ी खबर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मिलने पहुंचे

अहमदाबाद: इस समय एक बड़ी खबर गुजरात से आ रही है, जहां पर सीएम विजय रुपाणी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारों का कहना है कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाला चुनावों में किसी चेहरे के साथ लड़ना चाहती है।

विजय रुपाणी ने कहा कि समय-समय पर पार्टी में यह प्रक्रिया होती रहती है। हम दौड़ते हैं और फिर झंड़ा किसी दूसरे को देते हैं। उन्‍होंने कहा कि अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसको निभाऊंगा। बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी भी अपनी पैठ बनाने में लगी हैं और वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी से मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर रही है।

Share:

Next Post

23 किमी पैदल यात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Sat Sep 11 , 2021
श्री चिंतामण गणेश मंदिर में उत्साह से मना चतुर्थी पर्व नवनिर्मित कक्षों, स्ट्रीट लाइट का अतिथियों ने किया लोकार्पण महिदपुर। क्षेत्र के प्राचीन व ऐतिहासिक श्री चिंतामण गणेश मंदिर में चतुर्थी पर्व उत्साह से मनाया गया। सुबह गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी का अभिषेक पश्चात आकर्षक श्रंगार किया गया जिसका लाभ मंदिर समिति अध्यक्ष […]