भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

23 किमी पैदल यात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं का किया स्वागत

  • श्री चिंतामण गणेश मंदिर में उत्साह से मना चतुर्थी पर्व
  • नवनिर्मित कक्षों, स्ट्रीट लाइट का अतिथियों ने किया लोकार्पण

महिदपुर। क्षेत्र के प्राचीन व ऐतिहासिक श्री चिंतामण गणेश मंदिर में चतुर्थी पर्व उत्साह से मनाया गया। सुबह गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी का अभिषेक पश्चात आकर्षक श्रंगार किया गया जिसका लाभ मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने लिया। शुभ मुहूर्त में ध्वज चढ़ाया गया। जिसका लाभ समिति सदस्य आशीष पालीवाल ने लिया। दोपहर में 12 बजे आरती पश्चात प्रसादी का वितरण की गई, वहीं पिछले करीब 6 वर्षो से महिदपुर रोड से करीब 23 किलो मीटर पैदल यात्रा कर चिंतामण आने वाले हरीश विश्वकर्मा व साथियों दीपक शर्मा, गोपाल सिंह, ईश्वर लाल, सोनू शर्मा का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
शाम को 6 दानदाताओं के सहयोग से निर्मित कमरों व शनि मंदिर नारायणा रोड से लेकर गणपति मंदिर तक लगाई गई स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया जिसके अतिथि इच्छावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, विधायक पुत्र धीरेंद्रसिंह चौहान, समाजसेवी मुन्नालाल यादव, एसडीएम के.सी. ठाकुर, एसडीओपी आर.के. राय, अजय कुशवाह, कन्हैयालाल ठाकुर डॉ. दिनेश सक्सेना थे। अतिथियों ने कक्ष निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं मनोहर ठाकुर चंद्रावतीगंज, निरंजना ठाकुर महिदपुर, प्रभा धाकड इंदौर, कलावती वर्मा सतवास, चंद्रशेखर उपाध्याय नागपुरा, दिनेश सारडा महिदपुर का सम्मान किया। संचालन स्वस्तिक ठाकुर ने किया। आभार भगवानसिंह पंवार ने माना। इधर मंदिर परिसर में लगातार किए गए जा रहे सौंदर्यकरण के कार्यों की श्रद्धालुओं ने सराहना की। साथ ही श्री गणेश के प्रति आस्था, श्रद्धा व सौंदर्यकरण के कार्यों को देखते हुए सहयोग भी किया जा रहा है। डॉ. आर.सी. ठाकुर, भीमसेन दुआ, ईश्वर पंडया, मनोज धाकड़, आयुष डोसी, दिनेश सारडा, तिलक कालरा, आशीष पालीवाल, कैलाश राठी, निर्भयसिंह भाटी, दरबार सिंह आदि मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने दी।

Share:

Next Post

मरीजों को उपचार देकर लगातार रखी जा रही नजर

Sat Sep 11 , 2021
मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू से निपटने की लगातार कोशिश की जा रही उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू तथा मलेरिया से निपटने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं और टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। वहीं डेंगू के मरीजों को उपचार किया जाकर उनकी निगरानी रखी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.एसके अखंड […]