जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Guru Nanak Dev: गुरुनानक देव की पुण्यतिथि है इस दिन, जानें सिक्ख धर्म के प्रमुख सिद्धांत

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हर साल 22 सितंबर को गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की पुण्यतिथि (death anniversary)मनाई जाती है. साल 2022 में सिखों (Sikhs)के पहले गुरु गरु नामक देव की पुण्यतिथि 22 सितंबर, गुरुवार को मनाई (celebrated)जाएगी. गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev Death) ने 22 सितंबर 1539 को करतारपुर में अपने प्राण का त्याग किया था. इस दिन देश भर में गुरु नानक देव की याद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जगह-जगह पर लंगरों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन गुरुवाणी का पाठ भी किया जाता है. चलिए जानते हैं गुरु नानक देव के जीवन से जुड़ी खास बातें.
गुरुनानक देव कौन हैं


गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) सिखों के प्रथम गुरु माने जाते हैं. इनके अनुयायी इन्हें नानक देव, बाबा नानक और नानक शाह इत्यादि नामों के संबोधन करते हैं. गुरु नानक देव एक महान दार्शनिक, समाज सुधाकर, धर्म के ज्ञाता थे. कहा जाता है कि उनके समय में जो समाज में कुरीतियां व्याप्त थीं, उसमें सुधार करके समाज को एक नई दिशा देना का काम किया.

गुरु नानक देव किस स्थान पर जन्म लिए
सिख धर्म के अनुसार, गुरु नानक देव का जन्म रावी नदी के किनारे अवस्थित तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था. आगे चलकर इस स्थान का नाम ननकाना साहिब पड़ा. जिस दिन गुरु नानक देव का जन्म हुआ था, उस दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा थी. कहा जाता है कि गुरु नानक देव बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. नानक देव के बचपन में उनके साथ कई चमत्कारिक घटनाएं घटीं. जिसके बाद गांव के लोग उन्हे दिव्य पुरुष मानने लगे.

सिख धर्म के प्रमुख 10 सिद्धांत
सिख धर्म की मान्यताओं के अनुसार उन्होंने अपने अनुयायिओं को 10 सिद्धांत दिए. उनसे ये सिद्धांत आज भी प्रासंगिक माने जाते हैं. लोग उनके सिद्धांत को अपने जीवन में उतार रहे हैं. कहा जाता है कि अगर कोई उनके सिद्धांतों को आज भी जीवन में उतार ले तो उसकी परेशानियों का अंत हो सकता है.

1. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनान देव का कहना था कि ईश्वर एक है. हमेशा एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए.

2. सृष्टि का पालनकर्ता हर स्थान पर मौजूद है. वह हर प्राणी में अवस्थित है.

3. जो सर्वशक्तिमान ईश्वर की भक्ति करता है, उसे किसी चीज का भय नहीं सताता है.

4. ईमानदारी पूर्वक मेहनत से जीवनयापन करना चाहिए.

5. बुरे कर्म करने वालों के बारे में कभी नहीं सोचना चाहिए और ना ही किसी असहाय को सताना चाहिए.

6. गुरु नानक देव का कथन है कि मनुष्य को हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए.

7. जाने-अनजाने में की गई गलती की क्षमा ईश्वर से मांगनी चाहिए.

8. मेहनत और ईमानदारी से कमाई का कुछ अंश जरुरतमंद को भी देना चाहिए.

9. गुरु नानक देव का मानना था कि सभी स्त्री और पुरुष बराबर हैं.

10. भोजन शरीर को जिंदा रखने के लिए जरूरी है, लेकिन लोभ-लालच और धन संग्रह बुरी प्रवृत्ति है. इसके हर किसी को बचना चाहिए

Share:

Next Post

‘दो लड़कियां गुरुद्वारा साहिब में नहीं कर सकतीं शादी’, समलैंगिक विवाह पर विवाद

Thu Sep 21 , 2023
डेस्क: बठिंडा के गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में दो लड़कियों के आनंद कारज यानी शादी कराने पर विवाद हो गया है. इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) समेत कई सिख संगठनों ने विरोध जताया है. गुरुद्वारा साहिब पहुंचे सिख संगठनों ने लड़कियों की शादी करवाने वाले ग्रंथियों के खिलाफ कार्रवाई के […]