धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

इन 5 राशि वालों पर मेहरबान हुए गुरु, तीन महीने बरसाएंगे कृपा, बदल देंगे किस्मत

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष में सबसे शुभ ग्रह (most auspicious planet in astrology) माने गए गुरु कुंभ राशि में प्रवेश (entering Aquarius) कर चुके हैं। वे 13 अप्रैल 2022 तक इसी राशि में रहेंगे और कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे। चूंकि कुंडली में गुरु की अच्‍छी स्थिति (good position of guru in kundli) जिंदगी के तमाम जरूरी पहलुओं पर बहुत अच्‍छे फल देती है। इसलिए गुरु का राशि परिवर्तन (Jupiter’s zodiac change) बहुत अहम माना गया है। कुंभ राशि में रहने के दौरान भी गुरु कुछ राशि वालों की किस्‍मत चमकाने वाले हैं। आइए जानते हैं किन राशि वाले लोगों के लिए अगले 3 महीने शानदार रहेंगे।

इन लोगों की खुलेगी किस्‍मत
मेष: मेष राशि के जातकों को यह समय धन लाभ कराएगा। उन्‍हें जॉब-बिजनेस में भी जमकर सफलता मिलेगी। घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. जीवन के हर क्षेत्र के लिए यह समय अच्‍छा रहेगा।


मिथुन: आय बढ़ेगी. मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. पदोन्‍नति-सम्‍मान मिलेगा. भाग्‍य वृद्धि होगी।

सिंह: सिंह राशि के जातकों की जिंदगी में जो भी समस्‍याएं थीं, उनके खत्‍म होने का समय आ चुका है. लंबे समय बाद जिंदगी का आनंद लेंगे. आय बढ़ेगी. अपना घर-गाड़ी खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।

तुला: तुला राशि के जातकों के लिए यह समय सुनहरे दिनों की तरह यादगार साबित होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. कई तरीकों से धन लाभ होगा. करियर अच्‍छा रहेगा. नए मौके मिलेंगे जो आपको जबरदस्‍त लाभ देंगे।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को यह समय मान-सम्‍मान, पद-पैसा सब कुछ दिलाएगा. लोग आपके कामों की सराहना करेंगे. मैरिड लाइफ भी बढ़िया रहेगी. लोग आगे आकर आपको सहयोग देंगे।

Share:

Next Post

रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज आएंगे भारत, PM Modi भेंट करेंगे एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) आज सोमवार को पीएम मोदी को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली मॉडल गिफ्ट करेंगे। पुतिन 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit) 6 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री […]